TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Traffic Diversion In Lucknow: भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर ऐसी रहेगी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था, मैच देखने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

Traffic Diversion In Lucknow: पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक मैच के दौरान शहीद पथ पर रोडवेज समेत अन्य बसों और कामर्शियल वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं, दर्शकों की सुविधा को देखते हुए सिटी बसों पर बैन नहीं लगाया गया है

Jugul Kishor
Published on: 29 Oct 2023 9:20 AM IST (Updated on: 29 Oct 2023 9:22 AM IST)
Traffic Diversion In Lucknow
X

Traffic Diversion In Lucknow (Social Media)

Traffic Diversion In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज रविवार (29 अक्टूबर) को इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी एक दूसरे के सामने होंगे। विश्वकप मैच को पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसी बीच लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। आम जनता की सुविधा के लिए मैप भी जारी किया है। रूट डायवर्जन, पार्किंग, ट्रैफिक के निर्देश का पालन करने की लोगों से अपील की गई है।

पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक मैच के दौरान शहीद पथ पर रोडवेज समेत अन्य बसों और कामर्शियल वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं, दर्शकों की सुविधा को देखते हुए सिटी बसों पर बैन नहीं लगाया गया है। ऑटो और ई रिक्शा को शहीद पथ पर चलने की अनुमति नहीं दी गई है। ये लोग अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।

रोडवेज बसें / प्राइवेट बसें/व्यवसायिक वाहन

  • शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन छोटे बड़े) प्रतिबन्धित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे। निजी वाहनों एवं किराये की टैक्सी कार आदि पर कोई रोक नहीं होगी ।
  • सुल्तानपुर रोड़ पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से।
  • रोडवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राइवेट बसें भी सख्ती से पालन करेगें।

सिटी बसें

  • मैच के दौरान लगभग 50 सिटी बसें चलेगी, जो शहीद पथ पर हुसडिया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रूकेगी एवं सड़क के दायीं ओर चलेगी।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें (यदि कोई हो तो) अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू. मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जायेगें।
  • पीएचक्यू से रॉग साइड होकर अहिमामऊ की तरफ वापस नहीं जायेगें।
  • इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड़ पर सवारी न उतारेगें न बैठायेंगे। यह वाहन लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।

ऑटो / ई-रिक्शा

  • ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड़ पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा।
  • इसी प्रकार ऑटो भी शहीदपथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112. मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जायेंगें।
  • इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें ।
  • किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठायेंगे।

ओला / ऊबर व अन्य किराये के वाहन

ओला-उबर सिटी बस की तरह हुसडिया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठायेंगे ओर न ही सवारी उतारेगें।

एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेगें।

अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू. यूपी-112. मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जायेगे।


निजी वाहन

जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामाऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से पलासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपल्ब्ध नहीं है वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले 1000 वाहन स्वामियों को अपने वाहन को पलासियो मॉल में पार्किंग दी जायेगा। उसके पश्चात वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच में पार्किंग होगी।

दो पहिया वाहन

समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए पलासियो मॉल के पीछे पार्क करेगें।

एकल मार्ग

हुडिया अण्डरपास से मलेशामऊ अण्डरपास, मलेशामऊ से एसएसबी अण्डर पास, शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग रहेगा व एक सर्किल के रूप में वाहन चलेंगे।

पलासियो अण्डरपास मैच प्रारम्भ होने से समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग होगा, जिससे पीएचक्यू की तरफ जा सकेंगें परन्तु वापसी नहीं होगी। अहिमामऊ चौराहे से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहा तक एकल दिशा मार्ग होगा।

क्रिकेट प्रेमी इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • वीवीआईपी वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेगें। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाये।
  • सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट एवं अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगें, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग क्षेत्र में ही
  • स्थापित रहेंगे। मात्र टिकटधारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे।
  • मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नहीं होगा। अतः पूर्व से ही टिकट (हार्ड कॉपी) खरीद कर लेकर आये। ऑनलाइन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आये हार्ड कॉपी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा।
  • मैच प्रारम्भ होने के 03 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जायेगा। रात्रि 08.30 बजे तक अंतिम प्रवेश दिया जायेगा, फिर प्रवेश 'अनुमन्य नहीं होगा। स्टेडियम में दोबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थायी पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा, जहाँ निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेगे, बैठा सकेगे।
  • कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करेगा. पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा।
  • सिक्का, इयरफोन, ज्वलंतशील पदार्थ आदि आईसीसी / बीसीसीआई के निर्देशानुसार पूर्णतः प्रतिबन्धित है।
  • स्टेडियम के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच देखने के लिए ही स्टेडियम की तरफ जाये अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

तैनात पुलिस बल

आठ एसपी, 14 एएसपी, 35 सीओ, 143 इंस्पेक्टर, 516 एसआई, 21 महिला एसआई, 1776 सिपाही, 37 महिला सिपाही, 77 होमगार्ड के अलावा नौ कम्पनी पीएसी बल तैनात किया गया है।




\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story