TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: कॉलोनी में गुपचुप तरीके से चल रहे थे होटल और होम-स्टे, न कोई बोर्ड न साइन, ऑनलाइन चलती थी बुकिंग
Lucknow Crime: बुधवार की रात जब कॉलोनी में एक लड़की को जबरन कार से ले जाया गया तो मामला प्रकाश में आ गया।
Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज स्थित एशिया पैसिफिक रेजीडेंसी में बीते तकरीबन एक साल से अवैध रूप से कई निजी मकानों में होटल और होम-स्टे जैसी संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी। कॉलोनीवासियों ने पूर्व में कई बार डीएम से लेकर अन्य जिम्मेदारों तक इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बुधवार की रात जब कॉलोनी में एक लड़की को जबरन कार से ले जाया गया तो मामला प्रकाश में आ गया। गुरुवार को सोसायटी के लोगों ने एक बार फिर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच पड़ताल की है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि जो भी शिकायतें मिली हैं उनकी जाँच पड़ताल की जा रही है। साथ ही होटल आदि संचालित होने के मामले में मकानों के मालिकों को तत्काल प्रभाव से सभी गतिविधियां रोकने के आदेश दिए गए हैं। बिना अनुमति संचालन नहीं किया जा सकता है। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर बोले- नशे की आदी थी लड़की, ले जा रहे थे अस्पताल
न्यूज़ट्रैक ने जब इसे लेकर सुशांत गोल्फ सिटी SHO अंजनी कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि जिस लड़की को कार से जबरन ले जाने की बात कही गई वह ड्रग्स की आदी है और मुंबई की रहने वाली है। लड़की अपने भाई के साथ लखनऊ इलाज के लिए आई थी। बुधवार की रात उसे रिहैब सेंटर ले जाया जा रहा था तभी का मामला है। मकानों में अवैध रूप से होटल और होम-स्टे के संचालन को लेकर उन्होंने कहा कि मालिकों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें पर्यटन विभाग से अनुमति मिली है। हालाँकि पर्यटन की अनुमति पर आवासीय कॉलोनी में होटल नहीं संचालित किया जा सकता है। ऐसे में सभी मकानों के मालिकों को तत्काल सभी गतिविधियां रोकने के आदेश दिए गए हैं और उन्हें थाने बुलाया गया है। बिना अनुमति संचालन नहीं होगा।
कॉलोनी वासी बोले- विदेशी नागरिकों का है आना-जाना, डर का माहौल
शुक्रवार को न्यूज़ट्रैक से बातचीत करते हुए एशिया पैसिफिक रेजीडेंसी के अभय सिंह, ब्रिजेश राजौरिया, अभिषेक वर्मा, शशि, योगेंद्र तिवारी आदि ने कहा कि कॉलोनी के 3,23,24,26 और 41 नंबर मकान में अवैध रूप से लोगों का आना जाना रहता है। विदेशों के साथ ही भारत के भी कई राज्यों के लोग यहां आते हैं एक दो दिन रुकते हैं उसके बाद निकल जाते हैं। ऐसे में कॉलोनी के लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय निवासी अर्चना राजौरिया, भावना, शशि, किरण, पिंकी ने बताया कि शाम के वक्त बच्चे घर से बाहर खेलने निकलते हैं। साथ ही हम सब लोग भी टहलने जाते हैं लेकिन ऐसी गतिविधियों की वजह से हमारे मन में भी डर बैठ गया है।