×

Lucknow News: गर्मियों में बेहतर जलापूर्ति के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने तैनात किए 9 नोडल अधिकारी

Lucknow News: - प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर तैनात किए नोडल अधिकारी, हर नोडल अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर जलापूर्ति कराएगा सुनिश्चित, चार चरणों में होगी नोडल अधिकारियों की तैनाती, जलापूर्ति संबंधी किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम में 0522-2239426 पर करें शिकायत

Newstrack          -         Network
Published on: 2 April 2025 6:41 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: गर्मियों में ग्रामीण क्षेत्रों में नल से होने वाली जलापूर्ति में किसी भी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एक्शन मोड में आ गया है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति ‌विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर गर्मियों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। पहले चरण में विभाग के 9 अधिकारियों नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये नोडल अधिकारी जिलों में जाकर गर्मियों के दृष्टिगत सभी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही रैंडमली (आकास्मिक) गांवों में जाकर जलापूर्ति की समीक्षा करेंगे और ग्रामीणों से जलापूर्ति का फीडबैक लेंगे। इन अधिकारियों की ड्यूटी होगी कि वे जिले के अधिशासी अभियंता और जलापूर्ति से जुड़े सभी अधिकारियों और एजेंसियों के साथ मिलकर गर्मियों के दौरान निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बैठकें भी करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के मुख्यालय से होगी।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मियों के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर कहीं से भी जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कही कोई खामी मिली, तो वहीं रहकर कराएंगे सुधार

गर्मियों के दौरान बेहतर जलापूर्ति के लिए नोडल बनाए गए अधिकारियों के यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं पर कोई भी खामी मिलती है, तो वहीं पर रहकर उसे दुरुस्त कराकर मुख्यालय को इसकी जानकारी देंगे। साथ ही नोडल अधिकारियों को गांवों में विजिट के दौरान विडियो बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ये विडियो मुख्यालय को भेजे जाएंगे।

कंट्रोल रूम में कर सकते हैं शिकायत

अधिकारियों को नोडल बनाए जाने के साथ-साथ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। इस कंट्रोल रूम पर जलापूर्ति संबंधी किसी भी समस्या के लिए ग्रामीण फोन कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 0522-2239426 रखा गया है। इन शिकायतों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

चार चरणों में होगी नोडल अधिकारियों की तैनाती

नोडल अधिकारियों की चार चरणों में तैनाती की जाएगी। अगले चरण में अन्य जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती होगी। जिससे हर जिले में जलापूर्ति को बेहतर बनाया जा सके।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story