×

Lucknow News: महाकुम्भ 2025 में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब नहीं होगी अनाउंसमेंट की दिक्कत, उत्तर रेलवे कई भाषाओं में देगा ट्रेन की सही जानकारी

Lucknow News: उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि भाषा की दिक्कतों को देखते हुए दक्षिण राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर बहुभाषी अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Jan 2025 4:38 PM IST
Lucknow News ( Photo- Newstrack )
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack )

Lucknow News: महाकुम्भ 2025 के भव्य आयोजन में देश के अलग अलग हिस्सों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे, ऐसे में कई बार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की सही जानकारी को लेकर यात्रियों को भाषा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने दक्षिण राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं। इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से करीब 1 दर्जन भाषाओं में अनाउंसमेंट करने का प्लान तैयार किया है।

रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे बहुभाषी अधिकारी

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि भाषा की दिक्कतों को देखते हुए दक्षिण राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर बहुभाषी अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ये अधिकारी ट्रेन की सही दिशा और समय के जानकारी उस भाषा से जुड़े यात्रियों को अनाउंसमेंट के जरिए उपलब्ध कराएंगे। अधिकारियों कज ओर से अलग-अलग भाषाओं में किये जाने वाले अनाउंसमेंट से दक्षिण राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं व अन्य रेल यात्रियों आने-जाने में आसानी होगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए 11 से 12 भाषाओं में रेलवे कराएगा अनाउंसमेंट

मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने 11 से 12 भाषाओं में यात्रियों की सुविधा के लिए अनाउंसमेंट कराने का प्रबंध किया है। इसके लिए तस्करीबन 11 से 12 भाषाओं के अनाउंसमेंट की प्री फीड रिकॉर्ड की गई है। जिसमें हिंदी और इंग्लिश के अलावा तेलुगू मलयालम, कन्नड, गुजराती, उडिया, कोंकणी, बंगाली समेत कई अन्य भाषाओं में रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट किया जाएगा, जिससे प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को किस दिशा के लिए कौन सी ट्रेन कितने समय पर जाएगी, इसकी सही जानकारी मिल सके। उन्होंने आगे बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ आदि रेलवे स्टेशनों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सहायता के लिए अलग अलग प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story