Lucknow News: नए साल तक IIIT लखनऊ को मिलेगा नया निदेशक, शिक्षा मंत्रालय ने शुरू की खोज

Lucknow News: आईआईआईटी लखनऊ सहित ऐसे अन्य संस्थान जोकि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर चल रहे हैं, उन्हें नया निदेशक मिलेगा। बता दें कि आईआईआईटी लखनऊ भी इसी मॉडल पर चल रहा है।

Abhishek Mishra
Published on: 6 Nov 2024 11:45 AM GMT
Lucknow News: नए साल तक IIIT लखनऊ को मिलेगा नया निदेशक, शिक्षा मंत्रालय ने शुरू की खोज
X

Lucknow News: पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल पर कार्य कर रहे देश के आईआईआईटी में जल्द ही नए निदेशक नियुक्त किए जाएंगे। इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय की ओर नए निदेशकों की खोजबीन शुरू हो गई है। लखनऊ ट्रिपल आईटी को भी नए साल की शुरुआत में नया निदेशक मिल सकता है। मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर तीन दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

नए साल तक मिल जाएगा नया निदेशक

आईआईआईटी लखनऊ सहित ऐसे अन्य संस्थान जोकि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर चल रहे हैं, उन्हें नया निदेशक मिलेगा। बता दें कि आईआईआईटी लखनऊ भी इसी मॉडल पर चल रहा है। आवेदन स्वीकार करने के उपरांत जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके बात आईआईआईटी संस्थानों में नए निदेशकों की तैनाती की जाएगी। उम्मीद है कि नए साल तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रो. शेरी संभाल रहे जिम्मेदारी

आईआईआईटी लखनऊ में निदेशक पद की जिम्मेदारी प्रो. अरुण मोहन शेरी संभाल रहे हैं। बता दें कि उनका कार्यकाल इसी साल फरवरी में समाप्त हो चुका है। नए निदेशक के चयन की प्रक्रिया पूरी न होने के चलते प्रो. शेरी को संस्थान का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया था। अब नए निदेशक की खोजबीन शुरू हो गई है। जल्द ही संस्थान को नया निदेशक मिल सकता है।

इन संस्थानों को मिलेंगे नए निदेशक

शिक्षा मंत्रालय ने चार नवंबर को ट्रिपलआईटी लखनऊ, नागपुर, श्रीसिटी चित्तूर चेन्नई, कोटा, कोयट्टम, त्रिचुरापल्ली व गुवाहटी के लिए नए निदेशक की नियुक्ति के लिए आवेदन मांग लिए हैं। आवेदन करने वाले प्रोफेसर को सात वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आवेदकों की उम्र 60 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए। तीन दिसंबर तक उन्हें सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके वेरिफिकेशन के बाद ही आगे की कार्यवाई पूरी होगी।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story