×

Lucknow News: लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर के 57वें द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

Lucknow News: सशस्त्र बल सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के पास युद्ध के मैदान में और शांति के समय में लड़ने वाले बलों के मनोबल को बनाए रखने में पेशेवर उत्कृष्टता और अपार समर्पण की एक शानदार परंपरा है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 25 March 2025 5:00 PM IST
Inauguration of 57th Biennial Conference of Army Medical Corps at Lucknow Cantonment
X

लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर के 57वें द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन (Photo- Social Media)

Lucknow News: 57वें एएमसी द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के अशोक चक्र सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीजीएमएस (सेना) एवं वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने स्वागत भाषण दिया और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेनेवाले वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों को शुभकामनाएं दीं।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

कार्यक्रम का मुख्य सम्बोधन रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय (सेना) के एडजुटेंट जनरल ब्रांच के डीजी (एमपी एंड पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने दिया जिन्होंने एएफएमएस द्वारा किए जा रहे अपार कार्यों की सराहना की और उन्हें सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल के मार्ग पर गौरवशाली परंपराओं और प्रगति को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम

इस दौरान सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं एएमसी अभिलेख के प्रमुख तथा कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

उन्होंने सभी पदाधिकारियों और स्थानीय संरचनाओं और इकाइयों को भी धन्यवाद दिया, जिनके अपार प्रयासों के बिना, यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संभव नहीं हो पाता।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

यह द्विवार्षिक सम्मेलन कोर के कामकाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाले प्रासंगिक मुद्दों की समीक्षा और विचार-विमर्श का समय है, जिसमें उन्नत प्रौद्योगिकी को शामिल करना, सैन्य चिकित्सा पद्धतियों और स्वचालन में क्रांति से लेकर छवि प्रबंधन, स्वास्थ्य कर्मियों के संचार कौशल, स्वास्थ्य सेवा के कानूनी पहलू, कैडर प्रबंधन, प्रशिक्षण, कल्याण, जनशक्ति युक्तिकरण और कैरियर नियोजन शामिल हैं, जिनका अंतिम लक्ष्य ग्राहक संतुष्टि और कोर के आदर्श वाक्य 'सर्वे सन्तु निरामया' को साकार करना है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

सशस्त्र बल सेना चिकित्सा सेवा

सशस्त्र बल सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के पास युद्ध के मैदान में और शांति के समय में लड़ने वाले बलों के मनोबल को बनाए रखने में पेशेवर उत्कृष्टता और अपार समर्पण की एक शानदार परंपरा है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

एएफएमएस अंतर-सेवा एकीकरण का एक मॉडल है, जिसमें सेना, वायु सेना और नौसेना की तीनों सेवाएँ अपने उपभोक्ताओं को व्यापक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के कार्य के लिए संयुक्त रूप से प्रतिबद्ध हैं। तीनों सेवाओं के बीच संयुक्त कौशल को बढ़ावा देने और सहयोग और समन्वय बढ़ाने के लिए सामान्य प्रशिक्षण दिया जाता है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

इस दौरान नवीनतम प्रगति और भविष्य के चिकित्सा उपकरणों को प्रदर्शित करने वाली एक चिकित्सा प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर द्वारा किया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story