×

Lucknow News: MI के प्रोजेक्ट्स में नेताओं और अफसरों का निवेश, इनकम टैक्स के हाथ लगे सुबूत

Lucknow News: अब इनकम टैक्स के अधिकारी उक्त लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। इस खबर के बाद से अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए हैं।

Santosh Tiwari
Published on: 24 Oct 2024 12:04 PM IST
Lucknow News: MI के प्रोजेक्ट्स में नेताओं और अफसरों का निवेश, इनकम टैक्स के हाथ लगे सुबूत
X

MI बिल्डर्स के 15 ठिकानों पर टैक्स के छापे  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Lucknow News: बुधवार को MI बिल्डर्स के 15 ठिकानों पर एक साथ पड़े इनकम टैक्स के छापे में बड़े खुलासे होने की जानकारी मिल रही है। सूत्रों का कहना है कि इन छापों में अधिकारियों को कई दस्तावेज और रजिस्टर में की गई एंट्री मिली हैं। इसमें कोड में लाखों रुपए की ट्रांजेक्शन की बात कही जा रही है। साथ ही जो दस्तावेज अधिकारियों को मिले हैं उनमें कई बड़े नेताओं और अफसरों का पैसा MI बिल्डर्स के कामों में लगा होने की पुष्टि हुई है। अब इनकम टैक्स के अधिकारी उक्त लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। इस खबर के बाद से अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए हैं।

संदिग्ध लेनदेन की भी मिली जानकारी

बुधवार को हजरतगंज, गोमती नगर, गोमती नगर एक्सटेंशन, जानकीपुरम, बाराबंकी रोड स्थित कार्यालयों में इनकम टैक्स की 25 टीमों ने एक साथ 15 जगह छापे मारे। घंटों तक चली इस छापेमारी में अधिकारियों को दर्जनों दस्तावेज मिले हैं। इनमें करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन जी जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि यह वो रकम है जो आवास विकास और एलडीए के अधिकारियों को घूस के रूप में दी गई है। जिससे बिल्डर्स के कामों में कोई बाधा न आए।

हजरतगंज निवासी व्यक्ति ने की थी शिकायत

MI बिल्डर्स के कर्ताधर्ता कादिर अली के खिलाफ हजरतगंज निवासी धनप्रकाश बुद्धिराजा ने शिकायत की थी। इसके बाद इनकम टैक्स ने अपने स्तर से इनपुट जुटाने शुरू किए। पर्याप्त जानकारी जुटाने के बाद विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की है। छापेमारी के बाद नेताओं और अफसरों की काली कमाई कादिर अली के प्रोजेक्ट्स में निवेश किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। साथ ही ब्लैक मनी को व्हाइट करने के संकेत भी आईटी को मिले हैं। अब आईटी की टीम विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

बिल्डिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने वालों के यहां भी हुई छापेमारी

बुधवार MI बिल्डर्स के ठिकानों के साथ ही उसे बिल्डिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने वालों के यहां भी आईटी ने छापेमारी की है। आईटी की एक टीम कुर्सी रोड के उमरा स्थित औद्योगिक इलाके में पहुंची। यहां निरालानगर निवासी अंकुर अग्रवाल और अनुपम अग्रवाल की फैक्ट्री पर भी छापेमारी की है। यह लोग किचन इक्विपमेंट और मॉड्यूलर किचन प्रोडक्ट्स अपनी फैक्ट्री में बनाते हैं। इनके प्रोडक्ट्स MI के प्रोजेक्ट्स में भी बेचे जाते हैं। इसके अलावा लोहे और स्टील आदि का काम भी करते हैं। आईटी की टीम ने लखनऊ से लेकर बाराबंकी तक इनके ठिकानों पर छापेमारी की है। यहां आईटी को कई अनियमितताओं के साक्ष्य मिले हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story