×

Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक में लगी सेंध, दो दर्जन से अधिक लॉकर कटे

Lucknow News: बीती देर रात चोरों ने बैंक के करीब 30 लॉकर काट दिए। इसके बाद उन्होंने लॉकर में रखा कीमती सामान और नकदी भी पार कर दिए।

Santosh Tiwari
Published on: 22 Dec 2024 5:34 PM IST (Updated on: 22 Dec 2024 5:52 PM IST)
Lucknow News
X

इंडियन ओवरसीज बैंक में लगी सेंध (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के चिनहट इलाके में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। इस बार वारदात इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई। जहां बीती देर रात चोरों ने बैंक के करीब 30 लॉकर काट दिए। इसके बाद उन्होंने लॉकर में रखा कीमती सामान और नकदी भी पार कर दिए। दिन में जब ग्रामीण अपने खेतों पर जाने के लिए निकले तो उन्हें बैंक की दीवार पीछे से कटी हुई मिली। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा सका है।

खाली पड़े प्लॉट से बैंक में हुए दाखिल

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में देर रात वारदात हुई। यहां बैंक के पीछे खाली पड़े प्लॉट से करीब चार लोगों ने बैंक की दीवार काटी। इसके बाद चारों अंदर दाखिल हुए। इसके बाद चारों चोर बैंक के कई लॉकर काट कर उसमें रखा जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। रविवार को बैंक बंद होने के चलते स्टाफ भी नहीं आया। सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। इसके बाद वारदात की सूचना उन्होंने मैनेजर संदीप को दी। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।

भगवान भरोसे थी बैंक, न अलार्म न गार्ड

चिनहट के मटियारी स्थित जिस इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी हुई उसकी सुरक्षा भगवान भरोसे ही थी। बैंक में न तो सिक्योरिटी अलार्म थे और न ही रात में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद था। नतीजतन चोरों ने इत्मीनान से पिछली दीवार काटी उसके बाद अंदर दाखिल होकर करीब दो दर्जन से अधिक लॉकर काटकर उसके अंदर रखा कीमती सामान पार कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया कि लॉकर रूम के पास ही करीब 12 लाख रुपए की नकदी से भरा हुआ एक और बक्सा रखा था। हालांकि चोरों ने उसे छोड़ दिया।

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने की जांच, 6 टीमें लगी

बैंक में सेंध लगाकर हुई चोरी के मामले में डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया है। इसमें क्राइम टीम भी शामिल है। पुलिस सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोगों से बातचीत के आधार पर चोरों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story