×

Ram Mandir: अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई इंडिगो की हवाई सेवा, मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई हरी झंडी

Indigo Flights in Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश को चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देने के लिए पीएम मोदी का आभारी हूं। अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को किया गया था।

Viren Singh
Published on: 11 Jan 2024 7:03 AM GMT (Updated on: 11 Jan 2024 7:04 AM GMT)
Indigo Flights in Ayodhya
X

Indigo Flights in Ayodhya (सोशल मीडिया)  

Indigo Flights in Ayodhya: नव, भव्य और दिव्य अयोध्या में बने रहे प्रभु श्रीराम का मंदिर 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के बाद आमजन मानस के लिए दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। करीब 500 साल बाद अपने घर में विराज हुए रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का अपने वाले दिनों में अवध नगरी में जनसैलाब उमड़ने वाला है। देश के कोने कोने से आने वाले रामभक्तो को यहां कोई समस्या न हो, इसलिए सरकार काफी ध्यान दे रही है। सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग और अयोध्या का हवाई मार्ग विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस हो गया है। बस अब अयोध्या को अन्य राज्यों व शहरों को जोड़ने की घोषणाएं की जा रही हैं। इस कड़ी में लोगों को किफायती हवाई सेवा देने वाले एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने अयोध्या से अहमदाबाद रुट के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की।

सीएम योगी ने कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या से अहमदाबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इसके साथ अब अयोध्या से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान लोगों मिलने लगी है। अभी इंडिगो यह सेवा हफ्ते में तीन दिन देगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश को चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देने के लिए पीएम मोदी का आभारी हूं। अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को किया गया था।

22 जनवरी को हवाई अड्डे में उतरेंगे 100 चार्टर्ड विमान

मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या में 100 चार्टर्ड विमान उतरेंगे। यह हमें अयोध्या हवाई अड्डे की क्षमता की जांच करने का रास्ता भी दिखाएगा। इस दौरान इंडिगो के अधिकारी ने मुख्यमंत्री को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान के लिए बोर्डिंग पास भी दिया।

अयोध्या हवाई अड्डे का बदला नाम महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम रखा गया है। यह नाम रखने को पर पीएम मोदी ने कहा था कि महर्षि वाल्मिकी की रामायण ज्ञान का मार्ग है जो हमें श्री राम से जोड़ती है।

इंडिगो की दूसरी घरेलू उड़ान

उधर, दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को भी अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिंधिया ने कहा कि हमने 30 दिसंबर को अयोध्या और दिल्ली के बीच पहली हवाई उड़ान शुरू की थी। आज हमनें अयोध्या को अहमदाबाद से जोड़ दिया है। इंडिगो की यह अयोध्या की दूसरे हवाई सेवा है।

इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की हवाई सेवाएं शुरू

इससे पहले इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा अयोध्या- दिल्ली के लिए उड़ानें संचालित थी। पहले चरण में हवाई अड्डा सालाना 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है और दूसरे चरण के बाद महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सालाना 60 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा। अत्याधुनिक हवाई अड्डे के चरण 1 को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्ग मीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। टर्मिनल बिल्डिंग का अग्रभाग अयोध्या के आगामी श्री राम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजू

इंडिगो एयरलाइंस के स्पेशल डायरेक्टर आरके सिंह ने कहा कि अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई नई फ्लाइट सेवा दोनों ओर से सप्ताह में तीन दिन में उपलब्ध होगी। वर्चुअल माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह और सांसद किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी और इंडिगो के प्रतिनिधिगणों की भी उपस्थिति रही।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story