×

Lucknow University: इंटर हॉस्टल फेस्ट के पांचवे दिन हुए इनडोर गेम्स, सुभाष और निवेदिता हॉल जीते

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में नौ दिवसीय इंटर हॉस्टल फेस्ट चल रहा है। यहां हर रोज खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को फेस्ट के पांचवे दिन की प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के जानकीपुरम स्थित नवीन परिसर में आयोजित हुई। यहां चेस, कैरम और टेबल टेनिस जैसे इनडोर गेम्स हुए।

Abhishek Mishra
Published on: 3 Feb 2024 10:07 PM IST
Indoor games took place on the fifth day of Inter Hostel Fest, Subhash and Nivedita Hall won
X

इंटर हॉस्टल फेस्ट के पांचवे दिन हुए इनडोर गेम्स, सुभाष और निवेदिता हॉल जीते: Photo- Newstrack

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में नौ दिवसीय इंटर हॉस्टल फेस्ट चल रहा है। यहां हर रोज खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को फेस्ट के पांचवे दिन की प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के जानकीपुरम स्थित नवीन परिसर में आयोजित हुई। यहां चेस, कैरम और टेबल टेनिस जैसे इनडोर गेम्स हुए। जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बीरबल साहनी, हबीबुल्ला, महमूदाबाद, सुभाष और निवेदिता छात्रावास विजेता रहे।


चेस में जीता बीरबल साहनी हॉल

लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को इंटर हॉस्टल फेस्ट के पांचवें दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इंटर हॉस्टल फेस्ट के पांचवे दिन डॉ. बीआर अंबेडकर छात्रावास में कैरम और चेस जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। यहां चेस प्रतियोगिता में छात्राओं में बीरबल साहनी हॉल और छात्रों में हबीबुल्ला हॉल ने जीत दर्ज की। कैरम छात्रा वर्ग में सीएसए हॉल और छात्र वर्ग में हबीबुला हॉल विजेता रहे।


टेबल टेनिस में जीता निवेदिता हॉल

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि इंटर हॉस्टल फेस्ट के पांचवे दिन नवीन परिसर स्थित जिम में टेबल टेनिस का आयोजन किया गया। छात्र वर्ग में महमूदाबाद हॉल ने डबल्स और सुभाष हॉल ने सिंगल्स जीता। छात्रा वर्ग में सिंगल और डबल्स दोनों में निवेदिता हॉल ने जीत दर्ज की।


परिसर प्रभारी ने किया शुभारंभ

एलयू के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर प्रभारी प्रोफेसर बीडी सिंह, चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू जी ने फीता काट कर नवीन परिसर में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट की उपस्थिति ने न्यू कैंपस जानकीपुरम में इस कार्यक्रम को और अधिक रोचक और सफल बनाया गया। सभी प्रतियोगिताएं प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह और डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू की देखरेख में हुए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story