TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में वसूली का विरोध करने पर BJP पार्षद के साथ दारोगा ने की मारपीट, 'फर्जी मुकदमे' लादने की दी धमकी
Lucknow News Today: लखनऊ के महोना नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 के पार्षद मनोज रावत का कहना है कि बीकेटी के एयरफोर्स रोड स्थित बलराम मार्केट में राधे कृष्णा स्वीट् हाउस नाम से उनकी दुकान है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में प्रदेश की योगी सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों के बीच अनबन के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इन्हीं मामलों के बीच बुधवार को लखनऊ के BKT थाना क्षेत्र से भाजपा पार्षद और थाने में तैनात दरोगा व सिपाहियों के बीच कहासुनी और मुकदमा लादने की धमकी देने का ताजा मामला सामने आया। पीड़ित पार्षद का कहना है कि आरोपी दरोगा अज्ञात डाला चालक से वसूली कर रहा था, जब इसका पार्षद ने विरोध किया तो दारोगा ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, पार्षद का आरोप है कि दारोगा की ओर से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।
पार्षद का आरोप-अज्ञात डाला चालक से मारपीट कर रंगदारी मांग रहे थे पुलिसकर्मी
लखनऊ के महोना नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 के पार्षद मनोज रावत का कहना है कि बीकेटी के एयरफोर्स रोड स्थित बलराम मार्केट में राधे कृष्णा स्वीट् हाउस नाम से उनकी दुकान है। बीती शाम करीब 7 बजे के सामने एक अज्ञात डाला चालक जिसको दरोगा विकास सिंह व सिपाही अर्जुन व अन्य सिपाही बुरी तरह से मार-पीट रहे थे और उनसे 15 हजार रूपये की रंगदारी मांग रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके पर जब उन्होंने जाकर पुलिसकर्मियों से इस मारपीट का कारण पूछा तो दरोगा व सिपाही ने पार्षद का गिरेवान पकड़ के मारपीट करने लगे व जाति सूचक भद्दी-भद्दी गाली देने लगे।
दारोगा ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
पीड़ित पार्षद मनोज कुमार रावत का कहना है कि मौके पर दारोगा की ओर से जाति सूचक गाली देते हुए कहा गया कि तुम बीच में ज्यादा नेता नगरी न करो नहीं तो इतने फर्जी मुकदमे दर्ज करेगें कि कभी तेरी जमानत नहीं होगी। इतना ही नहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। पीड़ित पार्षद ने इस मामले में थाने पर तहरीर देते हुए आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
इसका यूआरएल बतायें