TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी में रेलवे ट्रैक के पास मिली दरोगा की लाश, हत्या की आशंका
Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी के पास एक दरोगा की लाश मिली है।
Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के मझिंगवा गांव के पास गुरुवार को दरोगा ध्यान सिंह की सरकटी लाश मिली। घटना दोपहर करीब दो बजे की है। पुलिस करीब 24 घंटे मामला दबाए बैठी रही। मामले में किसी पुलिस अधिकारी ने बयान तक नहीं जारी किया। बताया जा रहा है कि दरोगा पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। हाल ही में जालौन जनपद में उनका ट्रांसफर हुआ था। वह फिलहाल ज्वाइनिंग लीव काट रहे थे। पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पोस्टमार्टम हाउस पर हुई थी शिनाख्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा ध्यान सिंह मूलरूप से कौशांबी जनपद के रहने वाले थे और लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड थे। जालौन जनपद में हुए ट्रांसफर के बाद वह फिलहाल ज्वाइनिंग लीव काट रहे थे। उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को वह घर से तैयार होकर कहीं जाने के लिए निकले थे। दोपहर में उनका शव थानाक्षेत्र के ही बक्कास रेलवे स्टेशन के पास मझिंगवां गांव में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब दो बजे मामले की सूचना मिली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पर मृतक की शिनाख्त हुई।
अनसुलझे सवाल, हत्या की आशंका
दरोगा की मौत को लेकर कई सवाल अनसुलझे हैं। सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर नहीं दी थी। पुलिस तहरीर के इंतजार में है। घटना के दूसरे दिन भी साउथ जोन के किसी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी ने मामले पर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं जारी किया।