×

Lucknow News: दारोगा की ट्रेन से कटकर मौत, चारबाग स्टेशन पर उतरते समय हुआ हादसा

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पद्मावत एक्सप्रेस पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक दारोगा हादसे का शिकार हो गया और ट्रेन से फिसलकर पहियों के नीचे आ गया जिस से कटकर उसकी मौत हो गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 Feb 2025 9:56 PM IST (Updated on: 6 Feb 2025 10:40 PM IST)
Lucknow News (Photo Social Media)
X

Lucknow News (Photo Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पद्मावत एक्सप्रेस पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक दारोगा हादसे का शिकार हो गया और ट्रेन से फिसलकर पहियों के नीचे आ गया जिस से कटकर उसकी मौत हो गई। दारोगा अपने परिवार से मिलने आ रहा था। बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दारोगा लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहता था। और वर्तमान में रायबरेली में तैनात था। जानकारी के मुताबिक चारबाग स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय वह प्लेटफार्म और ट्रैन के बीच के गैप से नीचे गिर गए और चूंकि ट्रेन उस समय चल रही थी इसलिए पहियों के नीचे आ जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनकी जेब से मिले कागजात से उनकी पहचान की और उनके परिवार को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जरा सी चूक के चलते कई बार लोग ट्रेन की चपेट में आने से जिंदगी खो बैठते हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना जरा सी चूक के चलते बुधवार देर रात लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर हो गई। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक वर्दीधारी दारोगा की मौत हो गई। बताया जाता है इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर GRP पुलिस और स्टेशन के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। चारबाग GRP थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दारोगा लखनऊ के महानगर में रहते थे और रायबरेली में कार्यरत थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मचा हड़कंप

चारबाग GRP थाने के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात करीब सवा 10 बजे उन्हें ट्रेन से किसी पुलिसकर्मी के चपेट के आने की जानकारी मिली। बताया गया था कि पुलिसकर्मी वर्दी में थे। जानकारी मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर जाकर देखा तो पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी थी। जानकारी करने पर पता चला कि मृतक पुलिसकर्मी का नाम सुरेश सिंह हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष है। मृतक सुरेश मूलतः बिजनौर के रहने वाले थे और लखनऊ के महानगर में अपने परिवार के साथ रहते थे।

पद्मावत एक्सप्रेस से हुई घटना, जेब से मिला टिकट

उन्होंने बताया कि ये घटना प्लेटफार्म संख्या 6 पर हुई। जांच के दौरान मृतक दारोगा की जेभ से लखनऊ से हरदोई का टिकट भी मिला। दारोगा सुरेश रायबरेली में पुलिस लाइन में तैनात थे। उन्होंने बताया कि मौके पर घटना की जानकारी मृतक दारोगा के परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उनका कहना था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हादसा ट्रेन की बोगी में हड़बड़ी में चढ़ने के दौरान हुआ है। जरा सी चूक के चलते दारोगा ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story