TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित होगा इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट-2025: विदेशी छात्र-छात्राएं लेंगे भाग
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की प्रेरणा और मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय 19 से 28 फरवरी तक इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट-2025 का आयोजन करेगा।
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की प्रेरणा और मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय 19 से 28 फरवरी तक इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट-2025 का आयोजन करेगा। यह आयोजन विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में होगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस फेस्ट का शुभारंभ 19 फरवरी को सुबह 9:30 बजे हबीबुल्लाह हॉस्टल में किया जाएगा। वहीं समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 28 फरवरी को विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में ढ़ाई बजे आयोजित किया जाएगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
वहीं फेस्ट के दौरान कुल तीन वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस वर्ग में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, मुशायरा, स्किट, रंगोली, मिमिक्री और कुकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। तो वहीं इस वर्ग में डिबेट, जस्ट ए मिनिट, क्विज, पोस्टर मेकिंग, स्वरचित कविता और शायरी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल की जाएंगी। इसके अलावा आउटडोर खेलों में क्रिकेट लड़कों के लिए कबड्डी और लड़कियों के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकसी, रिले रेस, ट्रेक इवेंट्स और इंडोर खेलों में चेस, कैरम, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।
विदेशी छात्र-छात्राएं लेंगे भाग
इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों, एपीसेन हॉल और विश्वकर्मा ऑडिटोरियम में किया जाएगा। तो वहीं आउटडोर खेलों का आयोजन परांजपे ग्राउंड, शिवाजी ग्राउंड और द्वितीय परिसर के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर होगा। तो वहीं इस फेस्ट में भारतीय छात्रों के साथ-साथ विदेशी छात्र भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। जिससे कार्यक्रम में एक अंतरराष्ट्रीय रंग देखने को मिलेगा।
प्रतियोगिताओं के समन्वयक और निर्णायक मंडल
हर प्रतियोगिता के लिए समन्वयक और सह-समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए एक निर्णायक मंडल भी गठित किया गया है। जो इन प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष और सटीक मूल्यांकन का कार्य करेगा। यह आयोजन छात्रों के समग्र विकास के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपनी कला, साहित्यिक और खेलकूद प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर सकेंगे।