×

Lucknow University: कल से शुरु होगा इंटर हॉस्टल फेस्ट, 9 दिनों तक होंगी कई प्रतियोगिताएं

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में कल से अंतर छात्रावास प्रतियोगिता शुरु होने जा रही है। इस फेस्ट में छात्र-छात्राओं के लिए साहित्य, संस्कृति और खेलकूद से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उत्सव का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह सात फरवरी को मालवीय सभागार में होगा। अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2024 में लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय छात्रावासों समेत सभी 18 छात्रावासों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

Abhishek Mishra
Published on: 29 Jan 2024 7:12 PM GMT
Inter Hostel Fest will start in Lucknow University, many competitions will be held for 9 days
X

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरु होगा इंटर हॉस्टल फेस्ट, 9 दिनों तक होंगी कई प्रतियोगिताएं: Photo- Social Media

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में कल से अंतर छात्रावास प्रतियोगिता शुरु होने जा रही है। इस फेस्ट में छात्र-छात्राओं के लिए साहित्य, संस्कृति और खेलकूद से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उत्सव का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह सात फरवरी को मालवीय सभागार में होगा। अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2024 में लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय छात्रावासों समेत सभी 18 छात्रावासों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

9 दिवसीय फेस्ट कल से शुरु

लखनऊ विश्वविद्यालय के हबीबुल्ला छात्रावास में 30 जनवरी से 7 फरवरी तक इंटर हॉस्टल फेस्ट चलेगा। एलयू के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक कार्यक्रम में होने वाले सभी प्रतियोगिताओं को साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद के वर्गों में बांटा गया है। इंटर हॉस्टल फेस्ट के उद्घाटन समारोह में पर्यटन और संस्कृति विभाग के मुख्य सचिव मुकेश कुमार मेश्राम मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में होगा। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और हॉस्टल के सभी प्रोवोस्ट और सहायक प्रोवोस्ट शामिल होंगे।

क्रिकेट और वॉलीबॉल का फाइनल 6 को

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक खेल वर्ग में 30 जनवरी को कैलाश हॉल में वालीबॉल के मैच खेले जाएंगे। साहित्यिक कार्यक्रमों का विषय मुख्य रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वर्णिम भारत और आध्यात्मिक आधार पर विकसित भारत 2047 पर केंद्रित रहेगा। 31 जनवरी को छात्रों के बीच एलबीएस हॉल में बैडमिंटन खेला जाएगा। वहीं छात्राओं के मैच 2 फरवरी को सीएसए हॉल में खेले जाएंगे। एथलेटिक्स एसोसिएशन के ग्राउंड पर एक फरवरी को क्रिकेट का मैच खेला जाएगा। छात्र-छात्राओं के लिए शतरंज, कैरम और टेबल टेनिस जैसे इनडोर गेम्स लखनऊ विश्वविद्यालय के दूसरे परिसर में आयोजित किए जाएंगे। वॉलीबॉल और क्रिकेट के फाइनल मैच 6 फरवरी को एलयूएए के मुख्य मैदान पर होंगे।

चार जनवरी को कुकिंग कांटेस्ट

इंटर हॉस्टल फेस्ट में नृत्य, प्रहसन, क्विज़, जैम, वाद-विवाद, गायन, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मुशायरा और कविता जैसी सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। क्विज़ प्रतियोगिता स्वर्णिम भारत की परंपरा और प्रगति पर आधारित रहेगी। छात्र-छात्राओं के लिए 4 फरवरी को सीएसए हॉल में एक कुकिंग प्रतियोगिता होगी। शोध छात्र-छात्राओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय छात्र भी इस फेस्ट में हिस्सा लेंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story