×

Lucknow News: पुनर्वास विवि में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक्स दिवस

Lucknow News: प्रोफेसर वीके सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक्स माह में जागरूकता कार्यक्रम के जरिए लगभग 2000 बच्चों का परीक्षण किया गया।

Abhishek Mishra
Published on: 7 Nov 2024 7:45 PM IST
Lucknow News: पुनर्वास विवि में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक्स दिवस
X

Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक्स दिवस मनाया गया। कृत्रिम अंग पुनर्वास केंद्र स्थित सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन कुलसचिव रोहित सिंह, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. वीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय और उप कुलसचिव अनिल कुमार मिश्र की मौजूदगी में हुआ।


प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कार्यशाला प्रबंधक डॉ. रणजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को शारीरिक दिव्यांगता और शारीरिक विकृतियों में होने वाली समस्याओं से अवगत कराना था। शुरूआती लक्षणों को पहचान कर उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उपलब्ध कई तरह के ऑर्थोटिक्स एवं प्रोस्थेटिक्स की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया। जिससे समाज को जागरुक कर, समय से उपचार देकर दिव्यांगता दर में कमी लाई जा सके। इस दौरान क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कुलसचिव रोहित सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन सहायक आचार्य गार्गी खरे और डिमॉन्सट्रेटर सृष्टि सिंह ने किया।


दो हजार बच्चों का परीक्षण किया

प्रोफेसर वीके सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक्स माह में जागरूकता कार्यक्रम के जरिए लगभग 2000 बच्चों का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में जेनु वैल्गम, धनुर्जानु(जीनू वेरम), फुटफ्लैट, एलएलडी, सेरेब्रल पाल्सी, टेलिप्स इक्विनस, बाउटोनीयर, क्यूबिटस वैल्गस, फुट फ्लैट, सीटीईवी स्पाइनल कॉर्ड इंजरी जैसी विकृतियों और आनुवंशिक बीमारियों पर प्रस्तुति दी।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story