×

Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय में विज्ञान में समानता को बढ़ावा पर अंतरराष्ट्रीय छात्र संगोष्ठी का आयोजन

नवयुग कन्या महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय विज्ञान में समानता को बढ़ावा देने पर आधारित रहा।

Virat Sharma
Published on: 11 Feb 2025 7:54 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News : Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी के नवयुग कन्या महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय विज्ञान में समानता को बढ़ावा देने पर आधारित रहा। यह संगोष्ठी आईयूपीएसी के ग्लोबल विमेंस ब्रेकफास्ट पहल के तहत आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियां हाइब्रिड मोड में दी गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, और राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुई। अतिथियों का स्वागत पौध और अंगवस्त्र भेंट करके किया गया। संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. नेहा अग्रवाल ने ग्लोबल विमेंस ब्रेकफास्ट कार्यक्रम के उद्देश्य और भावी परिप्रेक्ष्य पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के को-कन्वीनर प्रोफेसर मैरी गार्सन ने वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की।

सत्रों की अध्यक्षता और महत्वपूर्ण विचार

इस दौरान मुख्य अतिथि एनबीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ एसके ओझा ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि विज्ञान में समानता का लक्ष्य हमें मिलकर प्राप्त करना होगा। यह सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। तो वहीं मौखिक प्रस्तुति सत्र की अध्यक्षता प्रो. रुचि सक्सेना, रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष, नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज, लखनऊ ने की। उन्होंने कहा कि विज्ञान में समानता को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने छात्र-छात्राओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करना चाहिए। उनके विचार और अनुसंधान हमारी प्रगति का आधार हैं।

वहीं पोस्टर प्रतियोगिता सत्र की अध्यक्षता डॉ. रीना सिंह, जेएनएमपीजी कॉलेज, लखनऊ और डॉ. नीतू सिंह, महाराजा बिजली पासी कॉलेज ने किया। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने छात्रों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने चाहिए ताकि वे विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे सकें।

ऑनलाइन सत्र और वैश्विक सहभागिता

इस संगोष्ठी में केन्या, दक्षिण अफ्रीका, चीन, यूरोप और अमेरिका से ऑनलाइन प्रतिभागियों ने विज्ञान में समानता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। यह पहल विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

प्रस्तुतियों के परिणाम

मौखिक प्रस्तुतियों में स्वाति मिश्रा और रमशा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान महिमा सिंह और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से तनु सारस्वत और अनुकंपा श्रीवास्तव रहे। पोस्टर प्रस्तुति में जीनत बानो ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि फरहाना सिद्दीकी और प्रज्ञा पटवा ने क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story