×

AKTU: इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ, पहले दिन हुईं ये प्रतियोगिताएं

AKTU: कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि खेल से हमारा शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है। बल्कि टीम भावना के रूप में भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

Abhishek Mishra
Published on: 9 Sept 2024 8:00 PM IST
AKTU: इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ, पहले दिन हुईं ये प्रतियोगिताएं
X

Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। रजत जयंती वर्ष समारोह के मद्देनजर 13 दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने परिसर में बैडमिंटन खेलकर इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की शुरूआत की।

खेल से मिलती टीम भावना की प्रेरणा

कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि खेल से हमारा शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है। बल्कि टीम भावना के रूप में भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। हम सभी को अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए।

बैडमिंटन में अनुराग, राकेश जीते

इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के पहले दिन बैडमिंटन के छह मैच हुए। डबल्स मेन में डीन एकादश टीम विजयी रही। जिसमें प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी व राकेश पेजवार ने हिस्सा लिया। जबकि महिला डबल्स में कैश एकादश टीम की जीत हुई। इसमें मोनिका व शुभी ने प्रतिभाग किया। वहीं शतरंज में डीन 11 के कमल कुमार पांडे ने बाजी मारी।

नौ से 21 तक होंगी ये प्रतियोगिताएं

टेबल टेनिस में रेजिस्ट्रार 11 के शांतनु पाठक व एफओएपी के ताबिश अहमद अब्दुल्ला फाइनल में पहुंचे। कैरम का भी मैच हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 21 सितंबर तक होगा। दो सप्ताह के बीच होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज के खेल होंगे। प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर ओपी सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक, डॉ. आरके सिंह, सह संयोजक रंजीत सिंह, डॉ. मनोज कुमार, गौरव राय आदि उपस्थित रहे।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story