×

Lucknow News: नशा करते हुए बनाया प्लान... इटौंजा थाने के सामने ज्वैलरी शॉप में की चोरी, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Lucknow News: ADCP उत्तरी ने प्रेसवार्ता करते हुए अभियुक्तों की ओर से की गई एक अन्य चोरी की घटना का खुलासा किया। इसके साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 29 March 2025 5:47 PM IST
Lucknow News: नशा करते हुए बनाया प्लान... इटौंजा थाने के सामने ज्वैलरी शॉप में की चोरी, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
X

Lucknow News: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में बीते 25 मार्च व 26 मार्च की मध्य रात्रि मां दुर्गा ज्वैलर्स नाम की एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात हुई थी। इटौंजा थाने के महज 150 मीटर के दायरे में हुई इस बड़ी चोरी की वारदात के बाद इस मामले में लखनऊ पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे। मामले में लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन करते हुए जांच शुरू की, जिसके बाद शनिवार को इस घटना का खुलासा करते हुए DCP उत्तरी की टीम ने 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। ADCP उत्तरी ने प्रेसवार्ता करते हुए अभियुक्तों की ओर से की गई एक अन्य चोरी की घटना का खुलासा किया। इसके साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।

3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 3 अभियुक्त फरार

पुलिस टीम ने बताया कि ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शिवराज कश्यप, सुभाष लोधी और शिवम वर्मा नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 5900 रुपए, 4 अंगूठी सफेद धातु, 1 छल्ला सफेद धातु, 1 सफेद धातु की ईट करीब 400 ग्राम, 1 लैपटाप लीनोवो कम्पनी का, 36 अंगूठी पीले रंग की, 200 कान की बाली पीले रंग की, 8 कान की झुमकी पीले रंग की, 9 सफेद रंग की चूड़ी, 1 अदद लोहे का सब्बल व घटना में प्रयुक्त 1 कार बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस टीम ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में अमित, सुमित, झिरी नाम के 3 अन्य अभियुक्तों का नाम भी प्रकाश में आया है, जो अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

शराब के नशे में चोरी का प्लान, सामने थाना... नहीं था पता

पुलिस टीम के अनुसार, शिवराज कश्यप नाम का अभियुक्त कैटरिंग का काम करता है, सुभाष लोधी और शिवम वर्मा नाम के अभियुक्त फोटोग्राफी का काम करते हैं। पूछताछ में पता चला कि घटना की रात इन्होंने शराब पिया फिर नशे में ही ज्वैलरी की दुकान में चोरी का प्लान बनाया और घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि इन्हें ज्वैलरी की दुकान के पास ही थाना मौजूद है, इसकी जानकारी नहीं थी। अभियुक्तों से हुई पूछताछ में पता चला कि इन सभी अभियुक्तों ने मिलकर थाना महिगवां क्षेत्र के अंतर्गत भी बीते दिनों कॉस्मेटिक की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story