×

Jal Jeevan Mission: 2027 तक एक भी गांव या घर बिना नल कनेक्शन के नहीं होगा- जलशक्ति मंत्री

Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आह्वान किया कि ‘आप सबको गांव के 'हर घर तक नल कनेक्शन' पहुंचाना है।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Nov 2024 5:32 PM IST
Jal Jeevan Mission Har Ghar Nal Yojana Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singhs program at Indira Gandhi Pratishthan Lucknow
X

अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह: Photo- Newstrack

Lucknow News: गांव के 'हर घर तक नल कनेक्शन' पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और एजेंसियों को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को सम्मानित किया। जल जीवन मिशन द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आह्वान किया कि ‘आप सबको गांव के हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाना है। जिससे 2027 के विधानसभा चुनावों में जल जीवन मिशन के बदौलत हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ सकें। 2027 तक प्रदेश का एक भी गांव या घर बिना नल कनेक्शन के न रहे। गांव के लोग नल कनेक्शन पहुंचने पर एक तरफा मुहर लगाकर दोबारा भाजपा की सरकार बनाने का काम करें। ये मेरा सपना है और इस सपने को आप सभी को पूरा करना है।

Photo- Newstrack

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि 2022 में जब उन्हें विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो उत्तर प्रदेश रैंकिंग निचले स्तर पर था। मगर अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता के चलते आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नल कनेक्शन देने में टॉप स्थान पर है।

जल्द ही प्राप्त करेंगे 100 प्रतिशत का लक्ष्य

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन की पूरी टीम ने एक परिवार की तरह काम करते हुए प्रदेश के 2 करोड़ 26 लाख से अधिक घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाया है। अब तक 86 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है। जल्द ही इस आंकड़े को 100 प्रतिशत पहुंचाया के लक्ष्य की तरफ काम करना होगा। कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि पहले बुंदेलखंड में ट्रेन से पानी आता था। अब हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार हुआ है।

यूपी ने सबसे कम लागत में घर-घर तक पहुंचाया नल कनेक्शन- अनुराग श्रीवास्तव

कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन में यूपी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सबसे अधिक कनेक्शन देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे कम लागत पर घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने वाला राज्य है। इतना ही नहीं प्रदेश की 80 प्रतिशत से अधिक परियोजनाएं सोलर पर आधारित हैं। ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के एमडी डॉ राजशेखर ने कहा कि कनेक्शन देने के साथ-साथ परियोजनाओं को सोलर आधारित करने से हर साल बिजली बिल में करोड़ों रूपये की बचत होगी।

जल जीवन मिशन से सभी विभागों को लेनी चाहिए प्रेरणा- पीएन द्विवेदी

कार्यक्रम के दौरान राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने कहा कि ये पहला सरकारी विभाग है, जो अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर रहा है। दूसरे विभागों को भी इस कदम से प्रेरणा लेनी चाहिए और अधिकारियों-कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे कार्य करने चाहिए।

Photo- Newstrack

75 अधिकारियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 74 अधिकारियों, कर्मचारियों और कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें पानी की टंकी का मोमेंटो, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

पुरस्कार पाने वालों ने बताया अपना अनुभव

पुरस्कार पाने वाले कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना अनुभव भी साझा किया। पुरस्कार पाने वाली कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने कहा कि हम दूसरे राज्यों में भी काम करते हैं, मगर यूपी में जो सुरक्षा का माहौल है। वो कहीं नहीं है। यहां सरकारी मशीनरी और प्राइवेट मशीनरी मिलकर एक परिवार की तरह लक्ष्य को पाने के लिए काम करती है।


कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, अपर मुख्य सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के एमडी डॉ राजशेखर, अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

मुख्य बातें- -

- जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट काम करने वाले 74 अधिकारियों- कर्मचारियों को विभाग ने किया सम्मानित

- जल निगम ने पुरानी भ्रांतियों को तोड़कर इतने कम समय में 2.26 करोड़ घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाया- अनुराग श्रीवास्तव

- उत्तर प्रदेश ने सबसे कम लागत में घर-घर तक पहुंचाया नल कनेक्शन

- दूसरे राज्य अपना रहे उत्तर प्रदेश का मॉडल- अपर मुख्य सचिव



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story