×

Lucknow News: इंदिरानगर में सर्राफा दुकान से 15 लाख के जेवरात चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

Lucknow News: चौक इलाके के पान वाली गली में रहने वाले रामकुमार वर्मा की इंदिरा नगर के सुगामऊ के प्रांजल हाइट्स कांप्लेक्स में शुभ ज्वलर्स के नाम से दुकान है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 Nov 2024 3:43 PM IST (Updated on: 2 Nov 2024 3:57 PM IST)
Lucknow News
X

इंदिरानगर में सर्राफा दुकान से 15 लाख के जेवरात चोरी (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के इंदिरानगर इलाके में दीपावली के ठीक एक दिन बाद शुक्रवार देर रात चोरों ने एक सर्राफा दुकान को अपना निषाना बनाया। चोरों ने सर्राफा दुकान का शटर काटकर 15 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया। चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सर्राफा दुकान में चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी घटना

मिली जानकारी के अनुसार चौक इलाके के पान वाली गली में रहने वाले रामकुमार वर्मा की इंदिरा नगर के सुगामऊ के प्रांजल हाइट्स कांप्लेक्स में शुभ ज्वलर्स के नाम से दुकान है। रामकुमार वर्मा का कहना है कि वह शुक्रवार देर रात दुकान बंद कर घर चले गये थे। शनिवार सुबह रोजाना की तरह जब वह दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उनके मुताबिक दुकान से लगभग 15 किलो चांदी का सामान चोरी हुआ है।

रामकुमार वर्मा के मुताबिक चोरी किये गये जेवरात की कीमत 15 लाख रुपए है। दीपावली पर्व के ठीक एक दिन बाद इलाके में चोरी की इस वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसीपी गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो देर रात लगभग दो बजे के करीब कुछ चोर दुकान का शटर काटकर चोरी की इस वारदात को अंजाम देते दिखे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है।

सर्राफा दुकान में चोरी की इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने इंदिरानगर इलाके में ज्वैलर्स शॉप में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story