TRENDING TAGS :
Lucknow University: एलयू के छात्रों के लिए नौकरी का मौका, जल्द होगी प्लेसमेंट ड्राइव
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होने जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में स्नातक व परास्नातक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। इस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने के लिए यूजी व पीजी के अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होने जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में स्नातक व परास्नातक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। इस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने के लिए यूजी व पीजी के अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय में जल्द ही प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा सकता है। इस ड्राइव में विप्रो व कैपजेमिनी जैसी कई कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा। विप्रो व कैपजेमिनी में कई पदों पर नियुक्तियां हो सकती हैं। इसके लिए स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र 18 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
एलयू के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से इन कंपनियों में नौकरी के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित होगी। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो एचआर सर्विसेज प्रा. लि. कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर चुने गए छात्र-छात्राओं को 3.08 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिलेगा।
ये अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन
इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीए, बीएचएम और बीजेएमसी के छात्र-छात्राएं नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे। इच्छुक विद्यार्थी https://forms.gle/oMyNoc3mL4A9LytW6 लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए बीएससी गणित ऑनर्स, सांख्यिकी ऑनर्स, अर्थशास्त्र ऑनर्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीएससी आईटी के विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे। डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो के लिए 30 और 31 जनवरी को रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी। कंपनी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी तय की गई है।
3.25 लाख का पैकेज देगी कैपजेमिनी कंपनी
प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने मुताबिक कैपजेमिनी कंपनी में भी कांटेक्ट सपोर्ट ग्रुप, कैपजेमिनी एक्सीलर प्रोफाइल पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर पद खाली हैं। इसके लिए वर्ष 2023 में ग्रेजुएट हो चुकी छात्राएं लिंक https://app.joinsuperset.com/join/#/signup/student/jobprofiles/91b17d89-df0e-4608-a02f-1021314224c5 पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।