×

Lucknow: लोकबंधु अस्पताल की महिला डॉक्टर से मारपीट, एसोसिएशन ने निदेशक को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

Lucknow News: तीमारदारों का आरोप है रेजीडेंट डॉक्टर इलाज में कोताही बरत रही थी। इलाज करने के लिए कहा तो वह भड़क गई और अभद्रता करने लगी। इससे नाराज महिला तीमारदारों की रेजीडेंट डॉक्टर से भिड़त हो गई।

Abhishek Mishra
Published on: 21 Sept 2024 10:00 AM IST
Lucknow: लोकबंधु अस्पताल की महिला डॉक्टर से मारपीट, एसोसिएशन ने निदेशक को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
X

Lucknow News: राजधानी के एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि इलाज के लिए आए एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से बदसलूकी और मारपीट की है। जिसके बाद मरीज को लेकर परिजन अस्पताल से भाग गए।

जूनियर डॉक्टर से तीमारदारों ने की मारपीट

लोकबंधु अस्पताल की जूनियर डॉक्टर ज्योति कृष्णमूर्ति के साथ एक मरीज के तीमारदारों ने मारपीट की है। जिसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इससे पहले ही परिजन मरीज को जबरन डिस्चार्ज कर वहां से लेकर भाग निकले।रेजीडेंट एसोसिएशन ने अस्पताल निदेशक को पत्र भेजकर तीमारदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है। अस्पताल प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दिया है।

इलाज में कोताही बरत रही थी डॉक्टर

राजाजीपुरम के रहने वाले राजेश टंडन डायबीटिज के मरीज हैं। बृहस्पतिवार को शुगर लो होने पर तीमारदार उन्हें इमरजेंसी में लाए थे। वहां पर ड्यूटी पर रेजीडेंट ज्योति कृष्ण ने मरीज को देखकर इलाज मुहैया कराया। तीमारदारों का आरोप है रेजीडेंट डॉक्टर इलाज में कोताही बरत रही थी। इलाज करने के लिए कहा तो वह भड़क गई और अभद्रता करने लगी। इससे नाराज महिला तीमारदारों की रेजीडेंट डॉक्टर से भिड़त हो गई। काफी देर तक दोनों पक्षों में बवाल हुआ।

आरोपियों पर हो सख्त कार्यवाई

हंगामे की सूचना पाकर अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले तीमारदार अपना मरीज लेकर चले गए। वहीं केजीएमयू रेजीडेंट एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के लिए निदेशक को पत्र भेजा है। अस्पताल निदेशक डॉ. सुरेश चंद्र कौशल ने बताया तीमारदार व रेजीडेंट के बीच झगड़ा हुआ था। मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।




Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story