×

Lucknow News: काकोरी में दो युवकों की हत्या का मामला, महिला से अफेयर या पुरानी रंजिश!

Lucknow News: मृतक रोहित राजपूत और मनोज राजपूत आपस में अच्छे दोस्त थे। रोहित के पिता रमेश राजपूत यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सिक्योरिटी गार्ड हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 March 2025 6:36 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: काकोरी थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर रात नदवा पुल के पास मनोज और रोहित नाम के दो युवकों के खून से लथपथ शव बरामद हुई थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बताते चलें कि दोनों युवकों की बेरहमी से हत्या करके शवों को उस स्थान पर फेंका गया था। दोनों के गले पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे और साथ ही एक शव के हाथ की नस कटी हुई थी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। अब इस मामले में नया एंगल निकलकर सामने आ रहा है। बताया जाता है कि ये हत्याकांड शादीशुदा महिला से अफेयर होने के चलते कारित किया गया। पुलिस टीमें जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही हैं।

छापेमारी में जुटी पुलिस, कई संदिग्ध आए हिरासत में

घटना के बाद से एक तरफ पुलिस टीम की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए तो वहीं, दूसरी ओर पुलिस महकमे के अफसरों के निर्देश पर जांच में जुटी पुलिस मामले के जल्द खुलासे के लिए कई जगह छपेमारी कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल होने के शक में पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच के साथ ही पुलिस ने मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया है। लिहाजा, जल्द ही दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

शादीशुदा महिला से अफेयर या पुरानी रंजिश! हर एंगल से जांच

सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवकों की हत्या एक शादी शुदा महिला से अफेयर होने के चलते होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस टीम ने अभी तक इसपर कुछ साफ नहीं किया है। पुलिस अफेयर के एंगल के साथ ही पुरानी रंजिश के नजरिये से भी इस घटना की जांच कर रही है। हालांकि, ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों मृतक युवकों की किसी से भी पुरानी रंजिश होने से इनकार कर दिया है।

पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे दोनों युवक

मृतकों के परिजनों का कहना है कि मृतक रोहित राजपूत और मनोज राजपूत आपस में अच्छे दोस्त थे। जानकारी के अनुसार, रोहित के पिता रमेश राजपूत यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सिक्योरिटी गार्ड हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा रोहित किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर देर शाम को घर से निकला था। पूछने पर कहाँ और किसके पास जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं दी थी। वहीं, मृतक मनोज राजपूत के पिता रामनरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे मनोज ने भी किसी दोस्त की पार्टी में जाने की बात कही थी और घर से चल गया था, जिसके बाद दोनों के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story