×

Lucknow News: काकोरी में पहले हुई कहासुनी फिर सरेआम गोली मार कर दी हत्या, पुरानी रंजिश की बात आई सामने, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow News:काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 29 वर्षीय अंकित राजपूत नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 Feb 2025 9:52 AM IST
Luknow Murder News
X

Luknow Murder News काकारो थाना क्षेत्र में गोली मारकर युवक की ह्त्या (फाइल फोटो सोशल मीडिया से)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिखाई जा रही सख्ती का असर अपराधियों पर होता हुआ नहीं दिख रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात देखने को मिला, जहां ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 29 वर्षीय अंकित राजपूत नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायल अंकित की ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पान की गुमटी पर पहले हुआ था आपसी विवाद

स्थानीय लोगों से हुई पूछताछ में पता चला कि काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में नारायणपुर हाईवे किनारे बनी पान की गुमटी पर मृतक अंकित के परिचितों का कुछ आपसी विवाद हो रहा था। मौके ओर पहुंचे अंकित से पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ते ही मौके पर अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अंकित लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने पर बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आनन फानन में इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व डायल 112 को दी गई।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर, आरोपियों की तलाश जारी

युवक की हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंकित को KGMU के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि अंकित अपने माँ पिता का इकलौता बेटा था। अंकित की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच करने के साथ ही सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story