TRENDING TAGS :
Lucknow News: कालीचरण पीजी कॉलेज ने नैक मूल्यांकन के लिए शुरू की तैयारियां, पिछले मूल्यांकन में कॉलेज को मिला सी ग्रेड
Lucknow News: कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि यह नैक का कॉलेज के लिए दूसरा मूल्यांकन चरण होगा। पिछले मूल्यांकन में कॉलेज को सी ग्रेड मिला था।
Lucknow News: राजधानी के कालीचरण पीजी कॉलेज ने राष्ट्रीय मूल्यांकन और नैक के मूल्यांकन के लिए इस वर्ष नवंबर में प्रक्रिया आयोजित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि यह निर्णय कॉलेज में 30 दिसंबर को आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया। जिसमें प्रबंधक इंजी वीके मिश्रा, प्राचार्य प्रो चंद्रमोहन उपाध्याय और वरिष्ठ शिक्षकों की मौजूदगी रही।
नैक के दूसरे चरण में सुधार की योजना
कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि यह नैक का कॉलेज के लिए दूसरा मूल्यांकन चरण होगा। पिछले मूल्यांकन में कॉलेज को सी ग्रेड मिला था। और इस बार कॉलेज ने नैक द्वारा दिए गए सुझावों पर सुधार करने का निर्णय लिया है ताकि बेहतर ग्रेड प्राप्त किया जा सके। नैक मूल्यांकन के लिए सोमवार को आईक्यूएसी समिति और सभी विभागों के अध्यक्षों के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई।
नैक-2024 के अनुसार सुधारों की तैयारी
इस बैठक में सभी को नैक-2024 के नवीन सुधारों के अनुसार क्राइटेरिया 1.4 से लेकर 2.2 और 3.2 से 6.1 तक की तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी 20 जनवरी को होने वाली बैठक में विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात भी कही गई। इस बैठक में प्रो मीना कुमारी, प्रो अर्चना मिश्रा, प्रो मनोज कुमार पाण्डेय, प्रो कल्याणी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।