×

Lucknow News: 'अस्सी जांदे' में दिखेगी बेहतरीन कपल केमिस्ट्री, लॉन्च हुआ एल्बम

Lucknow News: एल्बम के एक्टर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी पूरी शूटिंग गोवा के अगोंडा बीच में हुई है। इसमें फीमेल एक्ट्रेस साक्षी राय ने काम किया है। एल्बम में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Nov 2024 9:46 PM IST
Kanchan Music Company launches Assi Jande music album at Millennium Plaza
X

 मिलेनियम प्लाजा में कंचन म्यूजिक कंपनी ने किया 'अस्सी जांदे' म्यूजिक एल्बम लॉन्च: Photo- Newstrack

Lucknow News: शहर में शनिवार को 'अस्सी जांदे' म्यूजिक एल्बम की शानदार लॉन्चिंग हुई। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में पूरी टीम की मौजूदगी में लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सिंगर, एक्टर समेत कई और लोग भी मौजूद रहे। कंचन म्यूजिक कंपनी की तरफ से डायरेक्ट किए गए इस एल्बम में सिंगर कंचन और शिवांग माथुर ने आवाज दी है।

आयुष और साक्षी की केमिस्ट्री आएगी पसंद

एल्बम के एक्टर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी पूरी शूटिंग गोवा के अगोंडा बीच में हुई है। इसमें फीमेल एक्ट्रेस साक्षी राय ने काम किया है। एल्बम में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। मिलेनियम प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में कंचन मीना ने कहा कि इसमें नए कलाकारों को मौका दिया गया है। जिसका मकसद है कि नई पीढ़ी के लोगों के टैलेंट को बढ़ावा दिया जाए। यही नहीं, आने वाले समय में भी कई एल्बम पाइपलाइन में हैं। इनमें भी नए कलाकारों को ही मौका दिया जाएगा।

बढ़ रही यूपी की इंडस्ट्री

बताते चलें कि अब डिजिटल युग के साथ ही उत्तर प्रदेश में फिल्म और कलाकारों की इंडस्ट्री भी बढ़ रही है। लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में शूटिंग की बेहतरीन लोकेशंस हैं तो इसके साथ ही यहां के कलाकार भी प्रदेश से लेकर देश और बाहर भी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। अस्सी जांदे एल्बम में भी प्रदेश के कई कलाकारों ने अपनी कला को दर्शाया है। वहीं, शनिवार को एल्बम लॉन्च के दौरान मिलेनियम प्लाजा में वरुण मिश्रा, मो



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story