×

Lucknow News: समय से पहले जन्मे शिशुओं का रखा जाएगा खास ध्यान! लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 'कंगारू मदर केयर यूनिट' की हुई शुरुआत

Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में समय से पहले जन्मे शिशुओं का खास ध्यान रखने और उनकी जान बचाने के लिए कंगारू मदर केयर यूनिट की शुरुआत की गई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 March 2025 11:20 AM IST
Kangaroo Mother Care Unit started in Lokbandhu Hospital Lucknow
X

Kangaroo Mother Care Unit started in Lokbandhu Hospital Lucknow 

Lucknow News: कई बार अस्पतालों में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों की जान पर बात आ जाती है लेकिन अब लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में समय से पहले जन्मे शिशुओं का खास ध्यान रखने और उनकी जान बचाने के लिए कंगारू मदर केयर यूनिट की शुरुआत की गई है। आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सीएसआर फंड से विज्ञान फाउंडेशन की ओर से इस कंगारू मदर केयर यूनिट की सुविधा शुरू की गई है।

मदर केयर यूनिट से शिशुओं की जान बचाने में मिलेगी मदद

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में प्री-मेच्योर डिलीवरी यानी समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं की जान बचाने और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कंगारू मदर केयर यूनिट को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जन्म के दौरान जो शिशु शारीरिक रूप से कमजोर होंगे, उनका भी इस यूनिट की मदद से खास गध्यान रखा जाएगा और आसानी से उनकी जान बचाई जा सकेगी।

कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक बोले- 'मानव सेवा से बढ़कर कुछ नहीं होता'

यूनिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह ने कहा कि आज के समय में मानव सेवा से बढ़कर कुछ नहीं होता है। कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह ने आगे कहा कि लोकबंधु अस्पताल की ओर से मरीजों के लिए किए जा रहे नए नए बेहतर प्रयासों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अपने CSR मद से हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा। आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से लोकबंधु अस्पताल को बेड, केएमसी चेयर के साथ साथ सभागार के लिए कुर्सियां मेज व LED टीवी भी प्रदान किया गया। इतना ही नहीं, कॉर्पोरेशन की ओर से मदर मिल्क बैंक के लिए भी जरूरी सहयोग प्रदान किया गया है।

Admin 2

Admin 2

Next Story