×

Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी में कानून गो का बेटा बिस्तर पर मृत मिला

Lucknow Crime: SHO सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के बाद युवक को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है गया है।

Santosh Tiwari
Published on: 4 Dec 2024 3:58 PM IST
Lucknow Crime
X

Lucknow Crime

Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ स्थित पार्थ अद्यांत में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक का शव उसी के बिस्तर पर मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। मृतक के पिता बलिया में कानून गो हैं।

दोस्त के साथ रहता था मृतक

पुलिस ने बताया कि बलिया जिले के सुल्तानपुर गांव निवासी शुभम सिंह (25) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुशांत गोल्फ सिटी के पार्थ अद्यान्त में अपने दोस्त हिमांशु के साथ रहता था। वह यहां रहकर पढ़ाई करने के साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा था। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद वह सो गया। सुबह जब देर तक नहीं उठा तो दोस्त हिमांशु ने जगाने का प्रयास किया, काफी देर जगाने पर भी जब वह नहीं उठा तो दोस्त घबरा गया और उसने लड़के के घर वालों को सूचना दी। सूचना पर परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

अस्पताल में घोषित किया मृत

SHO सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के बाद युवक को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता शिव नारायण सिंह बलिया में कानून गो की पोस्ट पर तैनात है। माँ शीला की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक तीन बहनों से छोटा था। फिलहाल, मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नही लगाया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story