×

Lucknow News: मामा वकील हैं, स्कूटी पर बैठ जा वरना तेजाब डाल दूंगा, ऑफिस से घर आ रही युवती को रोककर बोला युवक

Lucknow News: लगातार सामने आ रहे महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्रता के मामलों के बीच लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र से युवती से बदसलूकी का एक बड़ा मामला सामने आया।

Hemendra Tripathi
Published on: 3 March 2025 6:44 PM IST
Lucknow Kesarbagh News
X

Lucknow Kesarbagh News (Image From Social Media)

Lucknow News: लखनऊ में महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस की ओर से दिखाई जा रही सक्रियता का कोई खास असर होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। लगातार सामने आ रहे महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्रता के मामलों के बीच लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र से युवती से बदसलूकी का एक बड़ा मामला सामने आया। बताया जाता है कि अपने ऑफिस से घर जा रही युवती से एक युवक ने जबरन अपने दो पहिया वाहन पर बैठने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, आरोपी युवक ने युवती पर अपने के वकील होने का धौस जमाते हुए उसपर तेजाब डालने की भी धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

युवक ने जबरन स्कूटी पर बैठने का बनाया दबाव

कैसरबाग थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, युवती के साथ हुई ये घटना करीब 1 सप्ताह पुरानी है। युवती ने बताया कि बीते 24 फरवरी की शाम वह हजरतगंज स्थित एक निजी कंपनी के ऑफिस से अमीनाबाद स्थित अपने घर जा रही थी। रास्ते में लाटूश रोड के पास पहुंचते ही अभिषेक नाम का युवक स्कूटी से आया और जबरन लिफ्ट लेने का दबाव बनाते हुए अपनी स्कूटी पर बिठाने की कोशिश करने लगा। इतना ही नहीं, जबरदस्ती का विरोध करने पर आरुई अभिषेक जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच करने लगा।

शोर मचाने पर मामा के वकील होने का जमाया धौंस

युवती के अनुसार, घटना के दौरान किसी अनहोनी के डर से उसने जब शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी युवक ने अपने मामा के वकील होने का धौस जमाते हुए कहा कि स्कूटी पर जबरन बैठने को कहा। मौके पर जब मना किया गया तो उसने तेजाब फेंकने की धमकी दी। जिसके बाद युवती ने महिला हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत की। पीड़ित युवती का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी अभिषेक उन्हें परेशान करता आ रहा है, जिसकी शिकायत कई बार 1 महिला हेल्पलाइन पर की गई लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।

आरोपी युवक से पिछली कंपनी में हुई थी मुलाकात

युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पिछली कंपनी में काम करने के दौरान ही उसकी मुलाकात कल्याणपुर के रहने वाले आरोपी अभिषेक रस्तोगी से हुई थी। अभिषेक से कुछ दिन बात हुई लेकिन इस दौरान उसका रवैया कुछ ठीक नहीं लगा, जिसके चलते बात चीत बंद करनी पड़ी। वहीं, इस मामले को लेकर कैसरबाग थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story