×

Lucknow Road Accident: सड़क हादसे में केजीएमयू की इंटर्नशिप छात्रा की मौत

Lucknow Road Accident: राजधानी के आईआईएम रोड पर हुआ हादसा, स्कूटी सवार छात्रा को तेज गति से आ रहे टक ने मारी टक्कर।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 2 April 2024 4:37 PM IST (Updated on: 2 April 2024 5:01 PM IST)
KGMU internship student dies in road accident
X

सड़क हादसे में केजीएमयू की इंटर्नशिप छात्रा डॉक्टर दीक्षांविता आनंद की मौत: Photo- Newstrack

Lucknow Road Accident: राजधानी में मंगलवार को सड़क हादसे में केजीएमयू में बीडीएस इंटर्नशिप छात्रा की मौत हो गई। यह हादसा लखनऊ के आईआईएम रोड पर उस समय हुआ जब छात्रा डाक्टर दीक्षांविता आनंद अपनी स्कूटी से जार रही थीं। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी और छात्रा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा अपनी स्कूटी से जा रही थी कि इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को जोदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा स्कूटी से छटक कर दूर जा गिरी और उसको गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जब छात्रा की मौत की खबर परिजनों को दी गई तो घर में काहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं केजीएमयू में जब यह खबर पहुंची तो वहां डाक्टरों और छात्रों में शोक की लहर छा गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story