×

Lucknow News: किसान पथ पर 'अधिवक्ता' लिखी कार से आए बदमाश, पिस्टल दिखाकर लूट ले गए एथिलीन भरा टैंकर, GPS की मदद से दुबग्गा पुलिस ने दबोचा

Lucknow Crime News: टैंकर में लगे GPS की मदद से दुबग्गा पुलिस ने भागने की फिराक में लगे टैंकर को जब्त करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 March 2025 4:03 PM IST
X

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में रात के अंधेरे में सड़कों पर लूट और स्नेचिंग की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती नजर आ रही हैं, जिसके चलते लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। इसी बीच शनिवार तड़के लखनऊ के BKT थाना क्षेत्र में लूट से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया, जहां अधिवक्ता लिखी कार से आए बदमाशों ने ड्राइवर का अपहरण करने के साथ साथ एथिलीन भरे टैंकर को ही लूट लिया। हालांकि, टैंकर में लगे GPS की मदद से दुबग्गा पुलिस ने भागने की फिराक में लगे टैंकर को जब्त करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में कितने लोग शामिल थे और टैंकर में एथिलीन कितना था, इसका खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है।

टैंकर के ड्राइवर का अपहरण करके IIM तिराहे पर उतारा

बताया जाता है कि ये पूरी घटना बीकेटी थाना क्षेत्र के किसान पथ पर हुई। जहाँ शनिवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे किसान पथ से होते हुए गुजर रहा था। अचानक किसान पथ पर अधिवक्ता लिखी कार पर सवार होकर कुछ बदमाश आये और टैंकर को रुकवाकर ड्राइवर का अपहरण कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरे टैंकर को लेकर सीतापुर रोड से होते हुए IIM रोड पर पहुंचे, जहां IIM तिराहे पर ड्राइवर को मारपीट के बाद उतार दिया और टैंकर लेकर मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने GPS की मदद से पकड़ा टैंकर

मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ने सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों की मदद से स्थानीय पुलिस के साथ डायल 112 को फोन कराकर पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही आनन फानन में कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। बताया गया कि सभी लुटेरे टैंकर लेकर दुबग्गा की ओर भागे हैं। जिसके बाद टैंकर में लगे GPS की मदद से दुबग्गा पुलिस ने लूट कर भाग रहे टैंकर सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर में कितना एथिलीन था और इस घटना में कौन कौन आरोपी शामिल थे, इसकी जानकारी अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं कि है। पूछताछ के बाद पुलिस ओस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Admin 2

Admin 2

Next Story