×

Lucknow News: किसान पथ पर 'न स्ट्रीट लाइट... न सुरक्षा का कोई इंतजाम', आखिर! किसकी गलती से गई हादसे में 4 लोगों की जान!

Lucknow News: 104 किलोमीटर लंबे किसान पथ को 5500 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था और इसका उद्घाटन बीते साल 2024 के मार्च महीने में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 Jan 2025 10:54 AM IST
No Street Lights and Security Arrangements on Kisan Path
X

No Street Lights and Security Arrangements on Kisan Path ( Photo- Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात BBD क्षेत्र में किसान पथ पर अनौरा कला गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 4 गाड़ियों की हुई इस आपसी टक्कर से हुए बड़े हादसे में 1 महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि 7 घायल लोगों का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि इस हादसे की मुख्य वजह किसान पथ पर पसरा अंधेरा था, जिसकी वजह से एक के बाद एक हुई गाड़ियों की टक्कर इस बड़े हादसे में तब्दील हो गई।

horrific-road-accident-near-bbd-4-people-died-in-lucknow-news-in-hindi-492288

मार्च 2024 में हुआ था उद्घाटन, स्ट्रीट लाइट लगाना भूल गए अफसर

आपको बताते चलें कि 104 किलोमीटर लंबे किसान पथ को 5500 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था और इसका उद्घाटन बीते साल 2024 के मार्च महीने में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। उद्घाटन के बाद से किसान पथ पर छोटे वाहनों के साथ साथ भारी वाहनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया। उद्घाटन के बाद 1 साल पूरा होने के है लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक स्ट्रीट लाइटों का काम नहीं किया। किसान पथ पर स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरा पसरा रहता है। इतना ही नहीं, वाहनों की सुविधा के लिए किसान पथ पर रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाए गए हैं।

हादसे के बाद फोन और टार्च की रोशनी में हो रहा था रेस्क्यू

गुरुवार देर रात हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चारों तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही थी लेकिन किसी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था। मौके ओर मौजूद लोगों ने बताया कि रोशनी न होने की वजह से अंधेरे में मौतों और घायलों का अंदाजा लगाना पुलिस के लिए बेहद मुश्किल हो गया था। मौके से पहुंची पुलिस अपने फोन और टॉर्च की रोशनी में घायलों को देख रही थी और रेस्क्यू किया जा रहा था। इसी टॉर्च की रोशनी से ही कागजी लिखा पढ़ी की जा रही थी। आपको बता दें कि देर रात किसान पथ पर अँधेरे के चलते हुई 4 गाड़ियों की हुई भिड़ंत में मुज़फ्फरनगर के शहज़ाद, लखनऊ के कुंदन, हिमांशु व महिला किरण यादव की मौत हो गई। वहीं, घायल राजन, तस्लीम, लाले यादव, इंतज़ार, सुशील व शकील अहमद गंभीर हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story