TRENDING TAGS :
Lucknow News: भाकियू अवध के बैनर तले किसानों ने एलडीए ऑफिस का किया घेराव, प्रदर्शन
Lucknow News: प्रदर्शन करने वालों में शामिल भाकियू अवध के अध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा कि LDA वीसी किसानों की मांग पर सुनवाई कर रहे हैं।
Lucknow News: मंगलवार को भाकियू अवध के बैनर तले किसानों ने गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण के ऑफिस में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में किसान एलडीए ऑफिस पहुंचे और उन्होंने नारेबाजी की। इसके बाद LDA के अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक करने का प्रस्ताव दिया। करीब 100 की संख्या में किसान LDA ऑफिस पहुंचे। इस दौरान किसानों को समझाने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।
वीसी सुन रहे लेकिन मातहत कर रहे लापरवाही
प्रदर्शन करने वालों में शामिल भाकियू अवध के अध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा कि LDA वीसी किसानों की मांग पर सुनवाई कर रहे हैं। उन्हें चबूतरा सहित अन्य मांगें भी पूरी करने को तैयार हैं, लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी तैयार नहीं हाँ। यह लोग सुनवाई भी नहीं कर रहे हैं। 11 जुलाई 2011 से लगातार प्रदर्शन चल रहा है। इसके बावजूद किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। सीतापुर और कानपुर रोड पर किसानों को चबूतरा देने को कहा था, लेकिन नहीं दिया गया। पहले 404 चबूतरे का आवंटन हुआ था। इसमें 27 गांव के डेढ़ हजार किसान हैं। सीतापुर रोड पर भी 20 गांव हैं। यहां भी चबूतरा आवंटित करना है। उन्हें आवंटन किया जाए।
बढ़ी दर का मुआवजा और गांवों के विकास की मांग
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि उन्हें बढ़ी हुई दर का मुआवजा दिया जाए। आरोप है कि किसानों को कम मुआवजा दिया गया। मांग करने पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। इसके साथ ही किसानों ने गांव के विकास का मुद्दा भी उठाया है। आरोप है कि जिन गांवों में किसानों की जमीन ली गई। वहां पर विकास किया जाए। सामुदायिक केंद्र की स्थापना की जाए। बोर्ड बैठक में भी कई प्रस्ताव पास किए गए हैं, लेकिन इनका लाभ किसानों को नहीं दिया जा रहा है। किसान राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि 1993 से किसान आंदोलन कर रहे हैं। 2011 से लगातार यह जारी है। सीतापुर रोड और कानपुर रोड पर किसानों को चबूतरे का आवंटन नहीं किया जा रहा है। सपा सरकार में हुआ था। इसके बाद यह नहीं किया गया है।