×

Lucknow News: केकेसी में होगा लिट फेस्ट, कला और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां होंगी शामिल

Lucknow News: केकेसी में लिट फेस्ट का आयोजन होगा। इसके लिए कॉलेज ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शहर के चारबाग क्षेत्र स्थित कॉलेज परिसर में 14 और 15 मार्च को यह लिट फेस्ट होगा।

Abhishek Mishra
Published on: 12 March 2024 1:31 PM IST
KKC collage Lit Fest
X

KKC collage Lit Fest (photo: social media )

Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) मंट लिट फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। 'लखनऊ एक विरासत और नफ़ासत' विषयक लिट फेस्ट में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। दो दिवसीय फेस्ट में फिल्म जगत के कलाकार भी शिरकत करेंगे। कॉलेज प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने इस फेस्ट का पोस्टर जारी कर दिया है।

14 और 15 मार्च को होगा लिट फेस्ट

केकेसी में लिट फेस्ट का आयोजन होगा। इसके लिए कॉलेज ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शहर के चारबाग क्षेत्र स्थित कॉलेज परिसर में 14 और 15 मार्च को यह लिट फेस्ट होगा। कॉलेज प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा के मुताबिक इस फेस्ट के माध्यम से फिल्म, कला और साहित्य के दिग्गज एक मंच पर आएंगे। इस फेस्ट का विषय ‘लखनऊ: विरासत और नफासत’ होगा। लिट फेस्ट में कई सत्र होंगे। जिसमें हस्तियां अलग अलग विषयों से लखनऊ की विरासत और नफ़ासत के बारे में बताएंगे।

फेस्ट में कई हस्तियां करेंगी शिरकत

दो दिवसीय लिट फेस्ट में फिल्म और कला जगत से जुड़ी नामी हस्तियों के साथ संवाद भी होगा। सोशल मीडिया से जुड़े प्रचलित लोग भी इस फेस्ट में शामिल होंगे। प्राचार्य के मुताबिक गुरुवार से शुरू होने वाले फेस्ट का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लखनऊ की विरासत और नफ़ासत के बारे में बताना है। यहां दो दिनों तक प्रसिद्ध हस्तियां शहर ए अदब के किस्से सुनाएंगे। 14 मार्च को मशहूर फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा लिट फेस्ट का शुभारंभ करेंगे। उनके साथ प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीएन मिश्र भी रहेंगे।

निर्देशक सुधीर मिश्रा करेंगे उद्घाटन

लिट फेस्ट का 14 मार्च को उद्घाटन होगा। पहले सत्र में निर्देशक सुधीर मिश्रा सुबह 10 से 11:30 बजे तक शहर के अनसुने किस्से बताएंगे। इसके साथ ही वह संवाद करेंगे। इसके बाद सुबह 11:30 से 12:15 बजे तक इतिहासकार रवि भट्ट लोगों से बात करेंगे। फिर एलयू की प्रोफेसर ऑफ एमिनेंस निशी पांडेय चर्चा करेंगी। 15 मार्च को तहजीबस रंग मंच और दास्तानगोई कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें प्रख्यात मानवशास्त्री व लखनऊ विशेषज्ञ नदीम हसनैन से संवाद होगा। लेखक व अभिनेता अतुल तिवारी के साथ रंगमंच के बारे में बातचीत होगी। इस लिट फेस्ट में पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story