TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: मदद के नाम पर किया महिला का शोषण, ठगे रुपये, केस
Lucknow Crime: SHO हज़रतगंज विक्रम सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।
Lucknow Crime: पारिवारिक मुकदमे में मदद का झांसा देकर युवक ने पहले तो मदद का आश्वासन दिया उसके बाद महिला का शारीरिक शोषण किया। महिला ने जब शादी करने की बात कही तो आरोपी ने उससे मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता से पीएम आवास दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिए। पीड़िता को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने हज़रतगंज में आरोपी युवक मनीष, उसके भाई और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। SHO हज़रतगंज विक्रम सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।
नशे में किया रेप, बनाए वीडियो
महिला ने हजरतगंज कोतवाली में आरोपी मनीष, उसकी पत्नी और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि मनीष का भाई रवीराम द्विवेदी खुद को इंस्पेक्टर बताता है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी वृद्ध मौसी के साथ रहती है और उसका पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। चार साल पहले उसकी मुलाकात सहारा शापिंग सेंटर इंदिरानगर में रहने वाले मनीष द्विवेदी से मुलाकात हुई थी। मनीष ने खुद को पत्रकार बताया था। आरोप है कि मदद का आश्वासन देकर वह काम के बहाने होटल ले गया। वहां नशीला पेय धोखे से पिला दिया। महिला ने बताया कि जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। फिर वह शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा।
दबाव बनाने पर मंदिर में की शादी
महिला ने कहा कि जब उसने दबाव बनाया तो आरोपी ने चंद्रिका देवी मंदिर ले जाकर शादी की। फिर पता चला कि मनीष शादी शुदा है। उसकी दो बेटियां हैं। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसने मौसी के घर में रही रहने के लिए कहा। झांसा दिया कि जल्द ही एक पीएम आवास दिलाकर उसमें रखेगा। पीएम आवास दिलाने के नाम के नाम पर हजारों रुपये ऐंठ लिए। आज तक आवास नहीं मिला। विरोध पर टाल मटोल करता रहा। सात नवंबर को मनीष उसका भाई रविराम और पत्नी मधु मौसी के घर आई। वहां पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बाल पकड़कर खींचे और तीनों ने मिलकर पीटा। मोबाइल छीन लिया, शादी की फोटो और वीडियो भी डिलीट कर दिए। कान की बाली और सोने की चेन छीन ली, कपड़े फाड़ दिए। बहन बचाने दौड़ी तो उसे भी पीटा। मौसी को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। हज़रतगंज पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।