Lucknow News: पुनर्वास विवि में अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज अपलोड करने का आखिरी मौका आज

Rehabilitation University: प्रवेश समन्वयक प्रो. नागेंद्र यादव का कहना है कि पीजी स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजकार्य, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एमएससी आईटी, एमएड विशेष शिक्षा और एमटेक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है।

Abhishek Mishra
Published on: 10 Sep 2024 5:00 AM GMT
Lucknow News: पुनर्वास विवि में अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज अपलोड करने का आखिरी मौका आज
X

Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिशन पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। जिससे वह अपने दस्तावेजों को अपलोड कर सकें। साथ ही आवेदन फॉर्म में यदि कोई संशोधन करना हो तो उसे भी सुनिश्चित करें।

10 सितंबर तक खुला ऑनलाइन पोर्टल

प्रवेश समन्वयक प्रो. नागेंद्र यादव का कहना है कि पीजी स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजकार्य, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एमएससी आईटी, एमएड विशेष शिक्षा और एमटेक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। इससे वह अपने अंक पत्र, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए 10 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। प्रो. यादव के अनुसार इस संबंध में किसी भी प्रत्यावेदन को बाद में नहीं स्वीकार किया जाएगा।

बीएएसएलपी की उत्तर कुंजी जारी

पुनर्वास विवि में बीएएसएलपी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के तहत उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस संबंध में 10 सितंबर तक आपत्ति मांगी गई है।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story