TRENDING TAGS :
Lucknow News: एकेटीयू में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी, संबद्ध संस्थानों को भी मिली बड़ी राहत
AKTU: प्राविधिक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार की ओर से इस संबंध के आदेश पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पहले एबीसी आईडी बनाना जरूरी है।
Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने के आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 29 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई थी। बता दें कि परीक्षाएं आठ जून से शुरू होंगी।
29 मई तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
एकेटीयू के सत्र 2023-24 की सम सेमेस्टर परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षार्थी अब 29 मई तक परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म भर सकेंगे। अभी तक विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई तय थी। जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। प्राविधिक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार की ओर से इस संबंध के आदेश पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पहले एबीसी आईडी बनाना जरूरी है। बिना आईडी के छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे।
संबद्ध संस्थानों को मिली बड़ी राहत
एकेटीयू में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही संबद्ध संस्थाओं को बड़ी राहत प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय की ओर से पहले से संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों को संबद्धता में विस्तार करने के लिए समय दिया गया है। एकेटीयू की कुलसचिव की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। कुलसचिव रीना सिंह ने बताया कि अब संबद्ध संस्थाएं पांच जून तक संबद्धता विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुलसचिव ने कहा कि सभी संस्थान अनिवार्य रूप से तय तारीख तक ऑनलाइन माध्यम से संबद्धता के लिए आवेदन कर दें। बता दें कि संबद्धता विस्तार के लिए कॉलेजों को सभी मानकों को पूरा करना अनिवार्य है। इसके बाद ही वह आवेदन कर सकेंगे।