TRENDING TAGS :
Lucknow News: सरेआम ACP से अभद्रता करने वाले वकीलों को लखनऊ बार अध्यक्ष ने बताया फर्जी, बोले- 'कमेटी बनाकर हो रही उनकी जांच'
Lucknow News: लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी ने पुलिस अफसर के साथ अभद्रता करने वाले वकीलों को फर्जी करार देते हुए इनके खिलाफ जांच करने की बात कही है।
Lucknow News
Lucknow News: विभूतिखंड थाने में बीते दिनों वकीलों और पुलिस के बीच हुआ विवाद अनेकों समझौतों और कार्रवाई के बाद भी कोई न कोई मोड़ लेता है नजर आ रहा है। हाल ही में विभूतिखंड ACP राधारमण सिंह यादव के साथ वकीलों द्वारा अभद्रता करने का एक मामला सामने आया था। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस प्रकरण में एक ओर पुलिस महकमे से जुड़े अफसरों ने चुप्पी साधी तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी ने पुलिस अफसर के साथ अभद्रता करने वाले वकीलों को फर्जी करार देते हुए इनके खिलाफ जांच करने की बात कही है।
लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी ने इस मामले पर कहा कि ये वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें कुछ वकील पुलिस अफसर के साथ अभद्रता का गाली गलौच करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वकीलों को यदि विरोध करना है तो कानूनी ढंग से करें लेकिन इस प्रकार से किसी अफसर के आठ अभद्रता करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ACP के साथ अभद्रता करने वाले सभी वकील काला कोट पहले फर्जी वकील हैं, इनकी वजह से अच्छे वकीलों की छवि धूमिल होती हैं। लिहाजा, इनके खिलाफ जांच की जा रही है।
क्या बोले ACP राधारमण सिंह यादव
इस प्रकरण को लेकर जब ACP विभूतिखंड राधारमण सिंह यादव से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि ये पूरा मामला लखनऊ हाईकोर्ट परिसर का है। यहां वे किसी काम से गए थे, उसी दौरान कुछ वकीलों ने पुराने वकील और पुलिस विवाद के प्रकरण का जिक्र करते हुए उन्हें घेर लिया। तभी वे अंडरग्राउंड पार्किंग की सीढ़ियों से जाने लगे तो कुछ अन्य वकील आए और उन्होंने मौके ओर गाली गलौच करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। ACP ने बताया कि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है लेकिन मामले को संज्ञान लेकर अवध बार की ओर से एक कमेटी गठित की गई है और इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ACP से अभद्रता का वीडियो
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कोर्ट परिसर में पहुंचे ACP राधारमण सिंह यादव के साथ कुछ वकीलों ने जमकर अभद्रता की। इतना ही नहीं, ACP को वकीलों ने भारी विरोध करते हुए वहां से भगा दिया।