×

Lucknow News: आलमबाग कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे वकील, थाने में पैरवी के लिए पहुंचे अधिवक्ता के साथ सिपाहियों ने की थी अभद्रता

Lucknow News: वकीलों का आरोप है कि इस मामले में जब इंस्पेक्टर आलमबाग से बातचीत करके सिपाहियों को मौके पर बुलाने की बात की गई तो...

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Feb 2025 2:51 PM IST
Lucknow News Today Lawyers Sitting On Strike Outside Alambagh
X

Lucknow News Today Lawyers Sitting On Strike Outside Alambagh

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों की ओर से आम लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं से भी वर्दी की हनक में अभद्रता करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र से सामने आया, जहां पैरवी के लिए थाने पहुंचे अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर वकीलों ने आलमबाग कोतवाली के बाहर धरना देते हुए सड़क जाम कर दिया। वकीलों का कहना है कि पुलिस विभाग के आला अफसर इस मामले को संज्ञान लें और जल्द से जल्द दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करें।

सिपाहियों ने अधिवक्ता को धक्के देकर थाने से किया बाहर

धरना दे रहे वकीलों का कहना है कि उनके एक अधिवक्ता साथी मोहल्ले में एक मामले में आलमबाग कोतवाली पर पैरवी के लिए आये हुए थे। इस दौरान थाने ओर तैनात सिपाही ने अधिवक्ता के साथ अभद्रता करते हुए धक्का देकर थाने से बाहर कर दिया। वकीलों का आरोप है कि इस मामले में जब इंस्पेक्टर आलमबाग से बातचीत करके सिपाहियों को मौके पर बुलाने की बात की गई तो वे टालमटोल करने लगे और उन्होंने दोषी सिपाहियों को मौके पर नहीं बुलाया। उनका कहना है कि मामले में लगातार पुलिस महकमे के अफसरों का कॉल आ रहा है और वे इस मसले को खत्म करने की बात कह रहे हैं।

वकीलों ने सिपाहियों को लाइन हाजिर करने की रखी मांग

धरना दे रहे वकीलों का कहना है कि हमारी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को बुलाया जाए और उनपर कार्रवाई करते हुए तत्काल लाइन हाजिर किया जाए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वकीलों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं पूरी की गई और दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो इस मामले को बार काउंसिल तक ले जाकर लखनऊ के अन्य बड़े चौराहों के साथ साथ पुलिस कमिश्नर के कार्यालय ओर भी धरना देंगे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी वकीलों को शांत करने में जुटे हुए हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story