TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: एलडीए की 50वीं वर्षगांठ पर फ्लैट्स पर 2.50 लाख रूपये तक की अतिरिक्त छूट

Lucknow News: दिसम्बर, 2024 में लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने व फेस्टिव सीजन के उपलक्ष्य पर ‘पहले आओ पहले-पाओ योजना’ में उपलब्ध फ्लैटों पर अतिरिक्त छूट का ऑफर निकाला गया है।

Santosh Tiwari
Published on: 6 Nov 2024 11:11 AM IST
Lucknow News: एलडीए की 50वीं वर्षगांठ पर फ्लैट्स पर 2.50 लाख रूपये तक की अतिरिक्त छूट
X

एलडीए फ्लैट्स पर 2.50 लाख रूपये तक की अतिरिक्त छूट (photo: social media )

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत एलडीए की विभिन्न योजनाओं में बिक्री के लिए उपलब्ध फ्लैटों पर 01 लाख रूपये से 2.50 लाख रूपये की छूट दी जा रही है। साथ में पहले से दी जा रही सभी प्रकार की छूट का लाभ भी अलग से दिया जा रहा है।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों की ‘पहले आओ-पहले पाओ योजना’ के तहत बिक्री शुरू हुई है। जिसमें खरीददारों को कई प्रकार की सहूलियत व छूट दी जा रही है। इस क्रम में 45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 06 प्रतिशत की छूट, 60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 05 प्रतिशत की छूट, 75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 04 प्रतिशत की छूट, 90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 03 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

इसके अलावा दिसम्बर, 2024 में लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने व फेस्टिव सीजन के उपलक्ष्य पर ‘पहले आओ पहले-पाओ योजना’ में उपलब्ध फ्लैटों पर अतिरिक्त छूट का ऑफर निकाला गया है। इसके अनुसार 22 लाख से 50 लाख रूपये कीमत के फ्लैटों का पंजीकरण/आवंटन कराने पर 01 लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख रूपये कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रूपये की छूट और 75 लाख रूपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर 2.50 लाख रूपये की छूट दी जा रही है। यह बम्पर ऑफर दिनांक-21.10.2024 से 31.12.2024 तक मान्य रहेगा। इस अवधि में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को बम्पर ऑफर का लाभ तो मिल ही रहा है। साथ में पहले से दी जा रही सभी प्रकार की छूट भी अलग से मिल रही हैं। इससे जन सामान्य का एलडीए के फ्लैटों की तरफ तेजी से रूझान बढ़ा है और ऑफर शुरू होने के 15 दिन के अंदर ही 86 फ्लैटों की बुकिंग हुई है।

500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के फ्लैट

एलडीए की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के 01 बीएचके, 02 बीएचके, 03 बीएचके व 04 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रूपये से 1.08 करोड़ रूपये तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा नये नियम व शर्तों के तहत कोई भी व्यक्ति/परिवार किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेंगे। साथ में विभिन्न अपार्टमेंट्स में 02 बीएचके के दो फ्लैटों को जोड़कर बड़ा फ्लैट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है।

इन योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि एलडीए की गोमती नगर योजना, जानकीपुरम योजना, प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड), अलीगंज योजना, ऐशबाग योजना, कानपुर रोड योजना, देवपुर पारा योजना व शारदा नगर योजना में फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये सभी अपार्टमेंट शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित हैं और मुख्य मार्ग से सीधी कनेक्टीविटी है।

सरगम अपार्टमेंट में सर्वाधिक फ्लैटों की बुकिंग

अपर सचिव ने बताया कि फेस्टिव सीजन ऑफर लागू होने के बाद से फ्लैटों की बिक्री में काफी तेजी आयी है। इसमें जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट में सर्वाधिक 21 फ्लैट बुक हुये हैं। वहीं, ऐशबाग हाईट्स में 15, देवपुर पारा योजना में 11, सुल्तानपुर रोड स्थित सीजी सिटी योजना में 10, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सृजन अपार्टमेंट में 08 फ्लैटों की बुकिंग हुयी है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story