×

LDA News: गोसाईंगंज व मोहनलालगंज में 4 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, कृष्णानगर व सरोजनीनगर में 3 अवैध निर्माण सील

LDA News: प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ सिंह व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में न्यू जेल रोड पर खुजौली चौराहे के पास लगभग 6 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए गोकुल सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।

Santosh Tiwari
Published on: 11 Dec 2024 10:31 PM IST
LDA action against illegal construction plotting in Gosainganj and Mohanlalganj lucknow UP ki news
X

गोसाईंगंज व मोहनलालगंज में 4 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, कृष्णानगर व सरोजनीनगर में 3 अवैध निर्माण सील (Social media)

LDA News: शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर बुधवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज व मोहनलालगंज क्षेत्र में लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा कृष्णानगर और सरोजनी नगर में 3 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये।

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राजदेव सिंह व अन्य द्वारा सुलतानपुर रोड स्थित ग्राम-मलौली में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। वहीं, सुधीर सिंह व अन्य द्वारा ग्राम-मलौली में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह शिव प्रताप सिंह, विकेश यादव, मोहित मिश्रा व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-कुरियाना में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए शिव रायल सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।

प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके तहत सहायक अभियंता उदयवीर सिंह, अवर अभियंता विभोर श्रीवास्तव, विपिन बिहारी राय व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, गेट व साइट ऑफिस को भी ध्वस्त कर दिया गया।

न्यू जेल रोड पर भी गरजा बुलडोजर

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ सिंह व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में न्यू जेल रोड पर खुजौली चौराहे के पास लगभग 6 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए गोकुल सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसे सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया।

अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही

प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि एसपी सिंह व अन्य द्वारा कृष्णानगर के पंडित खेड़ा में सदरौना रोड पर लगभग 1000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। वहीं, बृजेश कुमार व अन्य द्वारा पंडित खेड़ा की शुभम सिटी में लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर पूर्व निर्मित भवन में फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसके अलावा अर्जुन व अनुज यादव द्वारा सरोजनीनगर में पिपरसण्ड रोड पर लगभग 40 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा था। बिना स्वीकृत मानचित्र के किये जा रहे उक्त निर्माण कार्यों को विहित न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में बुधवार को सील कर दिया गया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story