Lucknow News: अकबर नगर के विस्थापितों के लिए बसन्तकुंज योजना में लगा दो दिवसीय शिविर

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में विस्थापित किये गये अकबर नगर प्रथम व द्वितीय के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार से वहां दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।

Santosh Tiwari
Published on: 28 Jun 2024 4:43 PM GMT
Lucknow News: अकबर नगर के विस्थापितों के लिए बसन्तकुंज योजना में लगा दो दिवसीय शिविर
X

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में विस्थापित किये गये अकबर नगर प्रथम व द्वितीय के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार से वहां दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार, खाद्यान्न व ऋण आदि उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की टीम उपस्थित रहीं। इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही योजना का निरीक्षण करके अधिकारियों को साफ-सफाई व बाकी बचे कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिये।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि विस्थापितों की सहूलियत के लिए लगाए गए। इस कैम्प में प्राधिकरण के अलावा जिला उद्योग केन्द्र, विद्युत नगरीय वितरण, जिला आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, डूडा, श्रम विभाग व लीड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड में निवास स्थान आदि संशोधन कराने के लिए यू.आई.डी.ए.आई. की टीम भी मौजूद रही। कैम्प में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने रोजगार के अवसरों व बैंक लोन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिविर में आकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर लोगों की समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह शिविर शनिवार को भी आयोजित किया जाएगा। सभी लोग इस कैम्प का लाभ उठाकर अपनी जरूरत के मुताबिक कार्य करा सकते हैं।


उपाध्यक्ष ने आवासों का किया निरीक्षण

शिविर के दौरान उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के प्रत्येक ब्लाॅक का निरीक्षण करके विकास कार्यों व सुविधाओं का जायजा लिया। इसमें सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित कर्मचारियों व ठेेकेदारों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सफाई कर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए एक सप्ताह के अंदर सम्पूर्ण परिसर की साफ-सफाई करा ली जाए। साथ ही बारिश के मद्देनजर नाली व नालों की सफाई भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करा ली जाए। उन्होेंने निर्देश दिये कि योजना में जो भी कार्य शेष रह गये हैं, उन्हेें समयबद्ध तरीके से पूरा करा लिया जाए। इस मौके पर अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी रवि नंदन सिंह, अधिशासी अभियंता अजीत कुमार एवं नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story