TRENDING TAGS :
Lucknow News: नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का होगा कायाकल्प, एलडीए अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Lucknow News: राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल 83 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बना है, जो लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे स्ट्रेच में फैला है। स्मारक में सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा वाहिनी के 45 कर्मचारी तैनात हैं, यह तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं।
Lucknow News: नोएडा के सेक्टर-95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का कायाकल्प होगा। इसके लिए सिविल, हाॅर्टीकल्चर व विद्युत के कार्यों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। सोमवार को नोएडा पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने स्मारक का निरीक्षण कर कमियों को चिन्हित किया। साथ ही 4.6 करोड़ रूपये की लागत से महापुरूषों की मूर्तियों की मरम्मत, पेन्टिंग व पाॅलिश आदि के कार्य के लिए राजकीय निर्माण निगम के साथ एम0ओ0यू साइन किया गया।
सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी
नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डेन में व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से एलडीए सचिव व स्मारक समिति के मुख्य प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। जिसमें एलडीए के मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, उद्यान अधिकारी शशि भारती एवं स्मारक समिति के व्यवस्थापक (सिविल) अंजनी कुमार को शामिल किया गया है। सोमवार दोपहर नोएडा पहुंचे कमेटी के अधिकारियों ने स्मारक के सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया। इसमें विद्युत व हाॅर्टीकल्चर के कार्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी।
बंद मिले फव्वारे
निरीक्षण में पता चला कि स्मारक में लगे फव्वारे काफी समय से बंद पड़े हैं। साथ ही पूरे स्मारक में सिर्फ फुट लाइटें ही लगी हैं, जिसमें से ज्यादातर खराब हैं। इसके अलावा परिसर में लैम्प पोस्ट लाइटिंग न होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में रोशनी नहीं रहती है। इस पर सम्बंधित अधिकारियों को हाॅर्टीकल्चर, सिविल व विद्युत सम्बंधी कार्यों के लिए तत्काल एस्टीमेट तैयार कराके कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये। परिसर में झाड़ियों की सफाई का कार्य चल रहा है। इसमें भी तेजी लाने के निर्देश दिये गये।
प्रेरणा स्थल की यह है खूबियां
आपको बता दें कि राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल 83 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बना है, जो लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे स्ट्रेच में फैला है। स्मारक में सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा वाहिनी के 45 कर्मचारी तैनात हैं, यह तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। स्थानीय अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि स्मारक की बाउन्ड्री फ्लैट होने की वजह से रात के अंधेरे में अराजक तत्व बाउन्ड्री फांदकर परिसर में घुस जाते हैं, जिससे असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न होती है। समीक्षा में पाया गया कि इतने बड़े क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 45 कर्मचारी नाकाफी हैं। इस पर तत्काल प्रभाव से सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
मुख्य प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण में जो भी कमियां पायी गयी हैं, उन्हें जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट सदस्य सचिव को प्रेषित की जाएगी। राजकीय निर्माण निगम द्वारा मुख्य गुम्बद में सिविल कार्य कराया जा रहा है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है। साथ ही 4.6 करोड़ रुपये की लागत से स्मारक में कराये जाने वाले सिविल के अन्य कार्यों के लिए राजकीय निर्माण निगम से अनुबंध किया गया है।