×

Lucknow News: मोहान रोड योजना के चार सेक्टरों का एक साथ खुलेगा पंजीकरण

Lucknow News: प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना का निरीक्षण करके इस बाबत दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्थल पर मशीन व श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए।

Santosh Tiwari
Published on: 17 Dec 2024 8:19 PM IST
Lucknow News: मोहान रोड योजना के चार सेक्टरों का एक साथ खुलेगा पंजीकरण
X

 मोहान रोड योजना के चार सेक्टरों का एक साथ खुलेगा पंजीकरण (newstrack)

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी मोहान रोड योजना के सेक्टर-3, 4, 6 एवं 7 के भूखण्डों का पंजीकरण एक साथ खोलेगा। इसके लिए प्रथम चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को योजना का निरीक्षण करके इस बाबत दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्थल पर मशीन व श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए।

वर्तमान में ग्राम-कलियाखेड़ा की अर्जित भूमि पर सेक्टर-6 का विकास कार्य किया जा रहा है। जिसमें सड़क की मार्किंग, सरफेस ड्रेसिंग व लेवलिंग का कार्य करते हुए ले-आउट को धरातल पर उतार दिया गया है। जिसके बाद लगभग 25 करोड़ रूपये की लागत से सड़क निर्माण, नाली व सीवर का कार्य कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि पेड़ आदि परिसम्पत्तियों का मुआवजा देते हुए सेक्टर-3, 4 एवं 7 में भी विकास कार्य शुरू करवाया जाए। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सेक्टर-3, 6 एवं 7 में 112.50 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 1617 भूखण्ड विकसित किये जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-4 में लगभग 56 एकड़ क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग के 22 भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। उक्त सेक्टरों में लोगों की सुविधा के लिए 18 बड़े-बड़े पार्क भी विकसित किये जाएंगे।

कलियाखेड़ा में भी बनेगा साइट ऑफिस

स्थल पर 25 ट्रैक्टर, 5 जेसीबी, 3 टोटल स्टेशन मशीन, 1 ग्रेडर मशीन व 5 रोलर से कार्य किया जा रहा था। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि मशीन व श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करते हुए विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए। निरीक्षण में पाया गया कि योजना का साइट ऑफिस ग्राम-प्यारेपुर में बना है, जहां से सेक्टर-6 की दूरी काफी अधिक है। इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि ग्राम-प्यारेपुर की तरह कलियाखेड़ा में भी साइट ऑफिस बनवाया जाए, जिससे कि कार्य सही तरीके से किया जा सके।

देवपुर पारा योजना में बढ़ायी जाएगी पार्किंग की संख्या

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने देवपुर पारा आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया। इसमें पाया कि एसएमआईजी व एमआईजी के कुल 1520 फ्लैट्स के सापेक्ष पार्किंग की संख्या कम है। इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना में रिक्त भूमि पर बेसमेंट पार्किंग व उसके ऊपर पार्क बनवाया जाए। इसके अलावा सोसाइटी में लगे पुराने झूलों को हटाकर नये आकर्षक झूले लगवाये जाएं। इसके बाद उपाध्यक्ष ने योजना में निर्मित किये जा रहे ईडब्ल्यूएस0 भवनों का निरीक्षण किया। इसमें कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर दो सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाया जाए। इस मौके पर संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय एवं शशिभूषण पाठक व अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व अभियंतता उपस्थित रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story