TRENDING TAGS :
Lucknow Bulldozer Action: कैसरबाग में गरजा बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया जमींदोज
Lucknow Bulldozer Action: कैसरबाग में रविवार को बुलडोजर गरजा। यहां लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया।
Lucknow Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेहद पॉष इलाके कैसरबाग में रविवार को बुलडोजर गरजा। यहां लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया। एलडीए ने आरोप लगाया है कि इस बिल्डिंग का निर्माण बिना नक्शा पास कराये ही किया जा रहा था। साथ ही इस बिल्डिंग में दो फ्लोर का बेसमेंट का भी निर्माण हो रहा था जोकि पूरी तरह से अवैध है।
मिली जानकारी के अनुसार कैसरबाग के शुभम सिनेमा के पास अरमान बशीर और ओवैस मिर्जा की निर्माणाधीन बिल्डिंग को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। एलडीए का कहना है कि इस बिल्डिंग पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण अवैध तरीके से हासिल की गयी विवादित जमीन पर कराया जा रहा था।
एलडीए ने यह भी आरोप लगाया है कि इस निर्माण के लिए कोई नक्शा भी नहीं पास कराया गया। साथ ही बिजली कनेक्शन और अन्य प्लान भी वैध नहीं मिले। वहीं इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक ओवैस मिर्जा ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस निर्माण पर किसी तरह के एक्शन को लेकर स्टे दिया था। उन्होंने बताया कि एलडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ वह कमिश्नरेट कोर्ट भी गए थे। जहां 14 नवंबर की तिथि नियत की गयी थी।
ओवैस ने यह भी कहा कि निर्माण के नक्शा पास नहीं था लेकिन उसके लिए आवेदन किया गया था। ओवैस ने आरोप लगाते हुए कहा कि एलडीए के एक ब्रोकर ने 10-15 हजार रुपये लेकर नक्शा पास कराने की बात कही थी। उसने बाद में अतिरिक्त धनराशि की मांग की। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिये तो बिल्डिंग गिरवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्रोकर ने अफसरों के साथ मिलकर किसी अन्य के नाम का नोटिस जारी करवा हमारी बिल्डिंग दिखा उसे ढहा दिया।