×

Lucknow News: एलडीए ने ठाकुरगंज और नाका में सील किए अवैध निर्माण

Lucknow News: प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अंकित कुमार व अन्य द्वारा ठाकुरगंज में तहसीनगंज चौराहे पर लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था।

Santosh Tiwari
Published on: 6 Dec 2024 8:41 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने ठाकुरगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से किये जा रहे 01 व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया।

ठाकुरगंज में बिना नक्शा हो रहा था निर्माण

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अंकित कुमार व अन्य द्वारा ठाकुरगंज में तहसीनगंज चौराहे पर लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा इस अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिए गये थे। इसके तहत सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता रवि प्रकाश यादव व राहुल प्रताप विश्वकर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से इसे सील कर दिया गया।

नाका में भी एक अवैध निर्माण सील

प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार, सुशील कुमार व अन्य द्वारा नाका में पाण्डेयगंज जाने वाली रोड पर 150 वर्गमीटर के भूखण्ड पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। यह भी बिना नक्शे के बन रहा था। इस निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में केस दाखिल किया गया था। इसी के अनुपालन में सहायक अभियंता सतीश यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके दीक्षित ने एलडीए के अतिक्रमण रोधी दस्ते के साथ स्थानीय पुलिस की मदद से निर्माण को सील किया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story