×

Lucknow News: एलडीए ने अलीगंज, मड़ियांव व पारा में 5 अवैध निर्माण किए सील

Lucknow News: प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सोनाली गुप्ता व अन्य द्वारा अलीगंज के त्रिवेणी नगर-तृतीय में स्टीफन स्कूल के सामने लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था।

Santosh Tiwari
Published on: 23 Dec 2024 10:14 PM IST
Lucknow News ( Photo- Newstrack )
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack )

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन टीम ने अलीगंज, मड़ियांव व पारा क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना बनाए जा रहे शाॅपिंग काॅम्पलेक्स समेत पांच अवैध निर्माण सील किये गये।

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सोनाली गुप्ता व अन्य द्वारा अलीगंज के त्रिवेणी नगर-तृतीय में स्टीफन स्कूल के सामने लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह विजय कुमार द्वारा अलीगंज के सेक्टर-एल में भूखण्ड संख्या-बी-1/15 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा अजय अग्रवाल व अन्य द्वारा मड़ियांव में मुबारकपुर रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के सामने लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त तीनों निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व शिवानंद शुक्ला द्वारा पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन परिसरों को सील कर दिया गया।

पारा में 2 व्यावसायिक निर्माण सील

प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि पारा के सरोसा-भरोसा में पतौरा मोड़ पर सिंगारी विहार कालोनी में लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कृष्ण स्टील द्वारा व्यावसायिक निर्माण व 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर फौजी काका ट्रेडर्स द्वारा काॅम्पलेक्स निर्मित किया गया था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये गये दोनों निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह व राम चौहान द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त निर्माण कार्यों को भी सील किया गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story