×

Lucknow News: एक महीने तक अपनी प्रॉपर्टी ऑनलाइन बेचेगा एलडीए, मिलेंगे मॉल, ग्रुप हाउसिंग समेत कई विकल्प

Lucknow News: उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर पुनः ई-ऑक्शन पोर्टल खोल दिया गया है। इसके अंतर्गत सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोग 12 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।

Santosh Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 10:06 AM IST
Lucknow News: एक महीने तक अपनी प्रॉपर्टी ऑनलाइन बेचेगा एलडीए, मिलेंगे मॉल, ग्रुप हाउसिंग समेत कई विकल्प
X

एक महीने तक अपनी प्रॉपर्टी ऑनलाइन बेचेगा एलडीए   (photo: social media )

Lucknow News: शहर वासियों को अच्छे दामों पर संपत्तियां उपलब्ध कराने के लिए एलडीए एक बार फिर राजधानी की अच्छी लोकेशन पर अपनी कई संपत्तियां बेचने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत शहर प्राइम लोकेशन पर बसी एलडीए की संपत्तियों को ऑनलाइन बोली लगाकर खरीदा जा सकता है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस पोर्टल की शुरुआत कर दी है।

कई संपत्तियों की होगी बिक्री

एलडीए अधिकारियों के मुताबिक इस बार का ई-ऑक्शन काफी खास होगा। इसमें 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखण्डों एवं फ्लैटों के अलावा विभिन्न योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हाॅल, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन व मिश्रित भू-उपयोग के 300 से अधिक प्लॉट भी उपलब्ध होंगे। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले ई-ऑक्शन में लगभग 515 करोड़ रूपये की सम्पत्ति बेची है। अब उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर पुनः ई-ऑक्शन पोर्टल खोल दिया गया है। इसके अंतर्गत सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोग 12 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद 16 दिसंबर को संपत्तियों का ई- ऑक्शन किया जाएगा।

बसंतकुंज योजना के फ्लैट्स की भी बिक्री

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में नियोजित किये गये 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखण्ड भी इस ई-ऑक्शन में लगाये गये हैं। इनकी आरक्षित दर 32955 रुपये प्रति वर्गमीटर है। इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, माॅल/मल्टीप्लेक्स, सिटी क्लब, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन, सीएनजी स्टेशन/पेट्रोल पम्प आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के प्लॉट भी इस ई-ऑक्शन के माध्यम से लिए जा सकेंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story