TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LDA News: एलडीए ने ई-ऑक्शन में बेची 515 करोड़ की सम्पत्ति, चार गुना से अधिक कीमत तक लगी बोली

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस ई-नीलामी में 515 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बेची है। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आयोजित इस ई-नीलामी में निवेशकों ने खूब उत्साह दिखाया।

Santosh Tiwari
Published on: 27 Sep 2024 3:29 PM GMT
LDA News: एलडीए ने ई-ऑक्शन में बेची 515 करोड़ की सम्पत्ति, चार गुना से अधिक कीमत तक लगी बोली
X

एलडीए (social media)

LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस बार के ई-ऑक्शन में 515 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की सम्पत्ति बेची है। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराये गये इस ई-ऑक्शन में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नतीजा यह रहा कि ई-नीलामी में आरक्षित दर से चार गुना अधिक कीमत तक बोली लगी और आवासीय/व्यावसायिक भूखण्डों के साथ ही ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, मिश्रित भू-उपयोग व फाइन डाइन के भूखण्ड भी बिके।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ई-ऑक्शन में लगायी गयी आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे अधिक संख्या में लोगों को सम्पत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकी। इसके अलावा सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट भी करवायी गयी, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सभी सफल आवंटियों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र निर्गत कर दिये जाएंगे। इसके साथ ही आवंटियों द्वारा इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र आदि स्वीकृत करने की समस्त कार्यवाही को सिंगल विन्डो सिस्टम के अंतर्गत निष्पादित कराया जाएगा।

284 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में स्थित व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्तियों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचने के लिए लिए 16 अगस्त से 21 सितम्बर, 2024 के बीच पंजीकरण खोला गया। इसमें पंजीकरण कराने वाले लोगों के मध्य 25 अगस्त, 2024 को ई-ऑक्शन कराया गया। ई-नीलामी में कुल 256 सम्पत्तियां लगायी गयी थीं, जिनमें से 73 सम्पत्तियों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि कानपुर रोड योजना के सेक्टर-जी में 40 लाख कीमत का 202 वर्गमीटर क्षेत्रफल का भूखण्ड 1 करोड़ 65 लाख में बिका। इसमें 284 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। इसी तरह गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में 53 लाख का भूखण्ड 1 करोड़ 85 लाख में बिका।

बसन्तकुंज योजना में बनेगा स्कूल

बसन्तकुंज योजना में स्कूल के लिए आरक्षित भूखण्ड भी ई-नीलामी में लगाया गया था, जो आरक्षित दर से अधिक कीमत में बिका। इससे निकट भविष्य में योजना में स्कूल बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा सीबीडी योजना में ग्रुप हाउसिंग का 96 करोड़ रुपये का भूखण्ड 110 करोड़ रूपये व सी0जी0 सिटी में ग्रुप हाउसिंग का भूखण्ड 82 करोड़ रुपये में बेचा गया। इसी तरह सीबीडी योजना में फाइन डाइन का 10 करोड़ रुपये कीमत का भूखण्ड 18 करोड़ रुपये में बिका। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में 33,000 रूपये प्रति वर्गमीटर की आरक्षित दर के भूखण्ड 1 लाख 12 हजार रूपये प्रति वर्गमीटर की दर तक बिके हैं।

पुनः खोला जाएगा पोर्टल

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले जो लोग सफल नहीं हुये, वह निराश न हों। प्राधिकरण द्वारा नवरात्रि के अवसर पर पुनः व्यवसायिक सम्पत्तियों के ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story